International Friendship Day: आज है अन्तर्राष्ट्रीय मित्रता दिवस, जिसको लोग करते हैं दोस्तों के नाम समर्पित
Friendship Day: आज का दिन अंतर्राष्ट्रीय मित्रता दिवस के रूप में मनाया जाता है।इस दिन सभी अपने मित्रों के साथ अपने खुशियों का संचार करते हैं।उन्हें फ्रेंडशिप बैंड बांधते हैं, गिफ्ट भेंट करते हैं।
International Friendship Day: मित्रता एक अमूल्य रिश्ता होता है,जिसका संबंध खून का ना होते हुए भी,आत्मा का होता है। अगर वास्तविक तौर पर कहा जाए तो एक सच्चा मित्र पूरा जीवन बदल देता है। उचित मार्ग पर निरंतर चलने की प्रेरणा प्रदान करता है।वह हर सुख–दुःख में हमारा साथी बना रहता है। दुनिया में कितने रिश्ते होते हैं लेकिन कभी– कभी ऐसी परिस्थितियां हमारे समक्ष आती हैं जिसके विषय में हम सबसे अपनी समस्याओं को नही सांझा करते लेकिन अपने मित्र से अवश्य ही सांझा करते हैं। वह मित्र सभी समस्याओं का समाधान चुटकी भर में कर देता है।
दरअसल आज का दिन अंतर्राष्ट्रीय मित्रता दिवस के रूप में मनाया जाता है।इस दिन सभी अपने मित्रों के साथ अपने खुशियों का संचार करते हैं।उन्हें फ्रेंडशिप बैंड बांधते हैं, गिफ्ट भेंट करते हैं। सभी के अपने–अपने विचार होते हैं मित्रता को लेकर। सबकी अपनी परिभाषाएं होती हैं। सच्चा मित्र वही होता है जो बिना किसी स्वार्थ के हमारी खुशियों का ध्यान रखता है और बिना कहे भी हमारे मन की बात को जान लेता है। आज के समय में सारे रिश्ते दामन छोड़ देते हैं लेकिन मित्रता ही ऐसा रिश्ता है जो आज भी अपनी मिशाल कायम किए हुए है।
वह मित्र ही तो है,जो हम पर पूरा अधिकार दिखाता है। वह मित्र ही तो है जो हर समय हमारे चेहरे पर मुस्कुराहट की चमकती किरणें छोड़ देता है। वह मित्र ही है जो हर पल कहता है कि “ दौर चाहे जैसे भी हों,मैं तुम्हारे साथ हूं।“ यह शब्द सुनने मात्र से ही हृदय में उत्साह भर देता है। अगर ऐसा मित्र आपके पास है तो समझ लीजिए आपके पास दुनिया का वह अमूल्य रत्न है जो आपके महत्व को बढ़ा देता है।उसका मात्र होना ही आपके जीवन में प्रेरणा का स्रोत है। वह आपके लिए सूर्य का वह प्रकाश है जो स्वयं तपता है लेकिन आपके जीवन को प्रकाशमय करता है।