पीएम मोदी के आवास पर नमाज और हनुमान चालीसा क्यों पढ़ना चाहती हैं फहेमिदा हसन खान?

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की नेता फहेमिदा हसन खान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास के बाहर नमाज सहित सभी धर्मों की प्रार्थनाएं करने की इच्छा जाहीर की है। वहीं इस संबंध में केंद्रीय गृहमंत्री को पत्र भी लिखा गया है।

April 27, 2022 - 02:00
April 27, 2022 - 02:01
 0

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की नेता फहेमिदा हसन खान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास के बाहर नमाज सहित सभी धर्मों की प्रार्थनाएं करने की इच्छा जाहीर की है। वहीं इस संबंध में केंद्रीय गृहमंत्री को पत्र भी लिखा गया है। बता दें कि हाल ही में अमरावती के सांसद नवनीत राणा और उनके पति विधायक रवि राणा ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के आवास 'मातोश्री' के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करने के बाद सियासत गरमा गई है। हालांकि कोर्ट ने दोनों नेताओं को फिलहाल 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

बता दें कि मुंबई उत्तर जिला कार्यकारी अध्यक्ष फहमीदा हसन खान ने गृहमंत्री शाह के नाम पत्र लिखा जिसमें उन्होंने लिखा, 'मैं फहमीदा हसन खान कांदिवली मुंबई महाराष्ट्र से आपसे निवेदन करती हूं कि मुझे हमारे प्रिय भारत देश के लाड़के प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी जी के आवास के बाहर नमाज, हनुमान चालीसा, नवकार मंत्र, गुरु ग्रंथ और नोविनो पढ़ने की अनुमति दी जाए कृपया दिन और समय आप मुझे बताएं।' 


वहीं शनिवार को राणा दंपति ने भी सीएम आवास के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करने की बात कही थी। जिसके बाद बड़ी तादाद में शिवसेना कार्यकर्ताओं ने राणा दंपति के घर के बार हंगामा कर दिया था। ये भी बता दें कि समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में नवनीत ने कानून और व्यवस्था पर चिंता जाहिर की थी और कहा था कि सीएम राज्य में बंगाल जैसी स्थिति तैयार कर रहे हैं। 


जबकि पुलिस की तरफ से जारी बयान के अनुसार, विधायक रवि राणा और सांसद नवनीत कौर राणा के खिलाफ खार पुलिस स्टेशन में 153(ए), 34, समेत कई धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। जिसके बाद दोनों को खार स्थित आवास से हिरासत में ले लिया गया है। हालांकि खार पुलिस स्टेशन की तरफ से आगे की जांच की जा रही है। 

The LokDoot News Desk The lokdoot.com News Desk covers the latest news stories from India. The desk works to bring the latest Hindi news & Latest English News related to national politics, Environment, Society and Good News.