Jahangirpuri Violence: Supreme Court के ऑर्डर के बाद क्यों नहीं रुका Bulldozer?

सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर  जब पत्रकारों ने दिल्ली पुलिस के विशेष आयुक्त (क़ानून-व्यवस्था) दीपेंद्र पाठक से पूछा तो उन्होंने कहा, "हम हर काम क़ानूनी करते हैं और इस मसले में चूंकि सिविक एजेंसियां शामिल हैं तो सिविक एजेंसी जैसा कहेंगी वैसा हम करेंगे. अभी हम यहां मौजूद हैं तो सिविक एजेंसियों को फ़ैसला लेने दीजिए.

April 22, 2022 - 04:44
April 22, 2022 - 04:49
 0

दिल्ली  बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष आदेश कुमार गुप्ता ने उत्तरी दिल्ली के मेयर को को एक पत्र लिखा. जिसमें जहांगीरपुरी में अतिक्रमण हटाने की मांग थी. फिर क्या था नगर निगम अपने लाव लश्कर के साथ जहांगीरपुरी पहुँच गया और अपना काम शुरू कर दिया.

तभी जमीयते उलमाए हिंद की याचिका पर  सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने अतिक्रमण हटाने की  कार्यवाई पर रोक लगा दी लेकिन  सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद भी बुलडोजर चलता रहा.

इस मामले को लेकर सीपीएम नेता वृंदा करात घटनास्थल पर पहुंची थी.दिल्ली पुलिस के विशेष आयुक्त दीपेंद्र पाठक को  सुप्रीम कोर्ट के आदेश से आवगत भी कराया था. लेकिन फिर भी बुलडोज़र चलता रहा. जिस पर सुप्रीम कोर्ट के वकील दुष्यंत दवे ने कोर्ट से कहा, "मैं दुखी महसूस कर रहा हूं .जज साहब आपने आदेश पारित किया ..दुनिया की जानकारी के बावजूद ,वो नहीं रुक रहे हैं. यह ग़लत संदेश देता है." मामले की पैरवी करने कपिल सिब्बल के साथ प्रशांत भूषण भी सुप्रीम कोर्ट  पहुंचे थे.

इस मामले पर उत्तरी दिल्ली नगर निगम के कमिश्नर संजय गोयल ने कहा है कि उन्हें अदालत के आदेश के बारे में जानकारी मिली है. और वो आदेश को पढ़ने के बाद उस पर उपयुक्त अमल करेंगे. वहीं सुप्रीम कोर्ट का आदेश आने के बाद उत्तरी दिल्ली नगर निगम के मेयर राजा इक़बाल सिंह ने कहा कि इसका पालन किया जाएगा.

सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर जब पत्रकारों ने दिल्ली पुलिस के विशेष आयुक्त (क़ानून-व्यवस्था) दीपेंद्र पाठक से पूछा तो उन्होंने कहा, "हम हर काम क़ानूनी करते हैं और इस मसले में चूंकि सिविक एजेंसियां शामिल हैं तो सिविक एजेंसी जैसा कहेंगी वैसा हम करेंगे. अभी हम यहां मौजूद हैं तो सिविक एजेंसियों को फ़ैसला लेने दीजिए. हम यहां पर सिविक एजेंसियों को सुरक्षा मुहैया कराने के लिए मौजूद हैं. हमारा यहां लिमिटेड रोल है और वो हम अदा कर रहे हैं."

The LokDoot News Desk The lokdoot.com News Desk covers the latest news stories from India. The desk works to bring the latest Hindi news & Latest English News related to national politics, Environment, Society and Good News.