Covid-19 Delhi Update: दिल्ली में Corona Case बढ़ने की वजह से Mask लगाना हुआ जरूरी

Covid-19 News: दिल्ली में बढ़ते कोरोना के मामलों को लेकर एक बार फिर पाबंदियों का ऐलान हो गया है। जिसके तहत मास्क ना पहनने पर 500 रुपए का जुर्माना लगाए जाने का प्रावधान किया गया है। बता दें कि यह फैंसला दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (DDMA) की बैठक में बुधवार को लिया गया।

April 21, 2022 - 23:09
April 21, 2022 - 23:12
 0

दिल्ली में बढ़ते कोरोना के मामलों को लेकर एक बार फिर पाबंदियों का ऐलान हो गया है। जिसके तहत मास्क ना पहनने पर 500 रुपए का जुर्माना लगाए जाने का प्रावधान किया गया है। बता दें कि यह फैंसला दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (DDMA) की बैठक में बुधवार को लिया गया। 

यह फैंसला कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए तथा कोरोना से बचाव के उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। जहां बचाव के लिए बनाए गए नियमों का उल्लंघन करने वालों को 500 रुपए का नुकसान उठाना पड़ सकता है। 

दिल्ली में कोरोना की स्थिति पर सरकार के ध्यान की बात करें तो  दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल राजधानी में कोरोना की स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। वहीं दूसरी तरफ डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने स्कूलों को लेकर पहले ही एसओपी जारी कर दी है तथा  डीडीएमए की बैठक में टेस्टिंग और वैक्सीनेशन पर जोर देने पर विचार भी बन रहा है।

स्कूलों को नहीं किया जाएगा बंद:-

 बैठक  के दौरान  स्कूलों  के लिए यह फैसला लिया  गया है कि  कोरोना के चलते अब स्कूल बंद नहीं किए जाएंगे।  लेकिन स्कूलों के लिए अलग से एसओपी जारी की जाएगी। इसमें कोरोना को फैलने से रोकने के लिए सुचारू रूप से कदम उठाए जाएंगे। साथ ही सार्वजनिक जमावड़ों पर भी नजर रखी जाएगी।

वहीं दिल्ली में कोरोना की स्थिति के बारे में बात करें तो  पिछले 24 घंटे में 26% कोरोना के केस बढ़े हैं तथा  मंगलवार को कोरोना के 632 नए केस सामने आए हैं ।  इससे पहले सोमवार को 501 केस सामने आए थे।हालांकि मंगलवार को पॉजिटिविटी रेट में 4.42 % तक की कमी देखने को मिली है। जो कि सोमवार को  करीब 7% थी।

The LokDoot News Desk The lokdoot.com News Desk covers the latest news stories from India. The desk works to bring the latest Hindi news & Latest English News related to national politics, Environment, Society and Good News.