Neet 2022: क्यों Social Media पर हो रही है NEET की परीक्षा को आगे बढ़ाने की बात ?

NEET यानी नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट।  डॉक्टर बनने की हसरत पाले तमाम लड़के-लड़कियों को नीट इक्जाम पास करना पड़ता है. हर साल की तरह इस बार भी परीक्षा की तारीख 17 जुलाई तय की गई है, लेकिन सोशल मीडिया पर लगातार इसे पोस्टपोन करने की मांग चल रही है. 

April 21, 2022 - 15:42
April 21, 2022 - 15:43
 0

NEET UG यानी  12वीं के बाद डॉक्टरी की ओर पहला कदम. MBBS की डिग्री के लिए NEET UG क्लियर करना पड़ता है. BDS, AYUSH, Veterinary और अन्य Medical और Paramedical Courses के लिए भी NEET UG पास करना होता है. इसके बाद रैंकिंग के हिसाब से कॉलेज अलॉट होता है. NEET 2022 की तारीख आगे बढ़ाने की मांग कर रहे छात्रों का कहना है कि परीक्षा जुलाई की बजाय सितंबर में आयोजित की जाए. पिछले साल भी परीक्षा सितंबर में ही हुई थी. इस बार बोर्ड की परीक्षाएं जून में खत्म हो रही हैं. जिसके ठीक बाद NEET की परीक्षा होगी. ऐसे में उन्हें तैयारी के लिए पर्याप्त समय नहीं मिल पाएगा.

आपको ये भी बता दें कि CBSE 12वीं सेकंड टर्म के एग्जाम जून में खत्म होने वाले हैं ..जहां आखिरी पेपर 7 जून को मैथ्स का रहेगा. जबकि कम्प्यूटर साइंस स्ट्रीम के एग्जाम 13 जून को समाप्त होंगे. ऐसे में छात्रों का कहना है कि उन्हें NEET के लिए पर्याप्त समय नहीं मिल पाएगा और NTA ने एग्जाम की तारीख तय करते समय इस बात का ध्यान नहीं रखा.

वहीं आपको बता दें कि NEET 2022 के लिए आवेदन की प्रक्रिया 6 अप्रैल से शुरू हुई. अप्लाई करने की आखिरी तारीख 6 मई की है. NEET UG 2022 देश में 543 शहरों और 12 अन्य देशों में आयोजित किया जाएगा. इनमें UAE, थाईलैंड, श्रीलंका, कतर, नेपाल, समेत सात अन्य देश शामिल हैं. NEET की परीक्षा नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी NTA आयोजित कराती है. परीक्षा टालने या तारीख आगे बढ़ाने की मांग पर NTA की ओर से अब तक कोई बयान नहीं आया है. छात्रों को NTA की वेबसाइट पर नजर बनाए रखनी चाहिए.

The LokDoot News Desk The lokdoot.com News Desk covers the latest news stories from India. The desk works to bring the latest Hindi news & Latest English News related to national politics, Environment, Society and Good News.