Coronavirus in China: चीन के शंघाई में फिर कोरोना तेज होने से लगातार हो रही मरीजों की मौत
चीन में बीते 24 घंटे के दौरान स्थानीय स्तर पर कोरोना वायरस संक्रमण के लगभग 3,297 नये मामले दर्ज किए गए. जिसमें से केवल शंघाई में ही 3,084 नये मामले सामने आए हैं। करीब 2.6 करोड़ की आबादी वाले शंघाई शहर में कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप के संक्रमण वाले कोरोना की संख्या ज्यादा है।
चीन में एक बार फिर कोरोना प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है। पिछले कुछ दिनों से कोरोना के नए मामलों की संख्या में वृद्धि देखी जा रही है। चीन के सबसे बड़े शहर एवं वैश्विक वित्तीय केंद्र शंघाई में कोरोना के कारण सात और लोगों की मौत हो गयी है, जिसके साथ कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 4,648 पहुंच गयी है। चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग के मुताबिक देश में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 21,400 नये मामले सामने आए हैं , जिसमे कोरोना के सबसे ज्यादा आँकड़ें शंघाई शहर में देखने को मिले हैं।
24 घन्टे में कोरोना के तीन हज़ार से ज्यादा संक्रमण के मामले
संक्रमण के मामलों की बात करें तो रविवार को तीन और मरीजों की मौत हुई थी। दरअसल चीन में बीते 24 घंटे के दौरान स्थानीय स्तर पर कोरोना वायरस संक्रमण के लगभग 3,297 नये मामले दर्ज किए गए. जिसमें से केवल शंघाई में ही 3,084 नये मामले सामने आए हैं। करीब 2.6 करोड़ की आबादी वाले शंघाई शहर में कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप के संक्रमण वाले कोरोना की संख्या ज्यादा है।