रनवे 34: Ajay Devgn और Amitabh Bachchan की Runway 34 का ट्रैलर रिलीज, फिल्म के बारे में जानें कुछ अहम जानकारियाँ

Runway 34 Trailer : फिल्म रनवे 34 की कहानी जेट एयरवेज की दोहा कोच्चि फ्लाइट की 2015 की एक सच्ची घटना से प्रेरित है, जहां  खराब मौसम के बावजूद प्लेन के पायलट ने एयरपोर्ट पर फ्लाइट को लैंड करा दिया था। ऐसा कहा जाता है कि यह एक तरह की ब्लाइंड लैंडिंग थी जिसमें करीब 150 यात्रियों की जान दांव पर लगी हुई थी।

April 14, 2022 - 18:24
April 14, 2022 - 18:24
 0

अजय देवगन की फिल्म रनवे 34, 29 अप्रैल को सिनेमा घरों में आ रही है। 11 अप्रैल को फिल्म का दूसरा ट्रेलर रिलीज़ कर दिया गया है। जबकि  इसका पहला ट्रेलर 21 मार्च को रिलीज कर दिया गया था। फिल्म का ट्रेलर सस्पेंस से भरा हुआ है जो आपको फिल्म देखने के लिए भी मोटिवेट करता है।    

बता दें कि फिल्म रनवे 34 की कहानी जेट एयरवेज की दोहा कोच्चि फ्लाइट की 2015 की एक सच्ची घटना से प्रेरित है, जहां  खराब मौसम के बावजूद प्लेन के पायलट ने एयरपोर्ट पर फ्लाइट को लैंड करा दिया था।
ऐसा कहा जाता है कि यह एक तरह की ब्लाइंड लैंडिंग थी जिसमें करीब 150 यात्रियों की जान दांव पर लगी हुई थी।

अपने इस कारनामे के लिए फ्लाइट के कैप्टन को डिमोशन का सामना करना पड़ा था और उनकी रैंक को कैप्टन से घटाकर को-पाइलट कर दिया गया था। फिल्म में अजय देवगन पायलट विक्रांत खन्ना की भूमिका में नजर आने वाले हैं तथा साथ में अमिताभ बच्चन, बोमन ईरानी और रकुलप्रीत सिंह को आप मुख्य किरदार के रूप में देख सकते हैं। 

अजय देवगन के निर्देशन में बनी इस फिल्म में मशहूर यूट्यूबर कैरिमिनाटी भी हैं। इस फिल्म का निर्माण अजय देवगन के प्रोडक्शन हाउस द्वारा किया गया है, जिसके स्क्रिप्ट राइटर संदीप केवलानी और आमिल कियान खान हैं।

The LokDoot News Desk The lokdoot.com News Desk covers the latest news stories from India. The desk works to bring the latest Hindi news & Latest English News related to national politics, Environment, Society and Good News.