Sri Lanka Crisis Update: क्या श्रीलंका गृहयुद्ध की स्थिति की तरफ बढ़ रहा है ?

Sri Lanka: प्रधानमंत्री पद से महिंद्रा राजपक्षे के इस्तीफे के बाद, उनके समर्थकों ने भी हिंसक गतिविधियां शुरू कर दी हैं जहां, हिंसक विरोध प्रदर्शन को काबू करने के लिए पूरे देश में कर्फ्यू लगा दिया गया है। वहीं आपको ये भी बता दें कि मंगलवार को राजपक्षे परिवार के भारत भाग आने की खबर भी तेजी से फैली थी लेकिन, फिर भारत ने इस पर साफ कहा था कि ये सच नहीं है और इस तरह की अफवाहों को गलत करार दिया जाए।

May 12, 2022 - 01:23
May 12, 2022 - 01:23
 0

आर्थिक संकट से जूझ रहे श्रीलंका में हिंसक प्रदर्शन और लोगों का गुस्सा लगातार बढ़त जा रहा है। प्रदर्शनकारियों द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री महिंद्रा राजपक्षे के सरकारी आवास को घेरकर उसमें कई पेट्रोल बम फेंके गए हैं वहीं कई मंत्रियों के घर भी जला दिए गए हैं। इस दौरान अब तक लगभग 8 लोगों की मौत हो गई है , जिनमें एक सांसद भी शामिल है।

वहीं इस दौरान 250 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। ऐसे में आगजनी और हिंसा की घटनाओं को काबू में करने के लिए सेना सड़कों पर उतर चुकी है और फिलहाल वहां दोबारा आपातकाल लग गया है। मंगलवार को आई खबर के अनुसार बिगड़ते हालात के मद्देनजर सेना को हिंसा फैलाने वालों के खिलाफ देखते ही गोली मारने का आदेश दिया गया है लेकिन बुधवार सुबह खुद सेना ने इन दावों का खंडन करते हुए कहा है कि किसी भी हालत में इस तरह के कदम नहीं उठाए जाएंगे।

दूसरी तरफ , प्रधानमंत्री पद से महिंद्रा राजपक्षे के इस्तीफे के बाद, उनके समर्थकों ने भी हिंसक गतिविधियां शुरू कर दी हैं जहां, हिंसक विरोध प्रदर्शन को काबू करने के लिए पूरे देश में कर्फ्यू लगा दिया गया है। वहीं आपको ये भी बता दें कि मंगलवार को राजपक्षे परिवार के भारत भाग आने की खबर भी तेजी से फैली थी लेकिन, फिर भारत ने इस पर साफ कहा था कि ये सच नहीं है और इस तरह की अफवाहों को गलत करार दिया जाए।

वहीं अब ताजा खबरों के अनुसार महिंद्रा राजपक्षे और उनके परिवार ने सुरक्षा के लिहाज से पूर्वी श्रीलंका के त्रिनकोमाली नेवल बेस में शरण ली है। वहीं राजपक्षे के सुरक्षा प्रमुख को सीआईडी द्वारा समन भेजा गया है। दरअसल, शांतिपूर्ण ढंग से प्रदर्शन कर रहे लोगों पर हुए हमलों के बारे में उनका बयान दर्ज किया जाएगा। क्योंकि हाल ही में आरोप लगे थे कि सोमवार को ये हमले राजपक्षे के समर्थकों द्वारा किये गए थे, जिसके बाद ही हिंसा भड़की थी.

The LokDoot News Desk The lokdoot.com News Desk covers the latest news stories from India. The desk works to bring the latest Hindi news & Latest English News related to national politics, Environment, Society and Good News.