Panchayat 2 Web Series Trailer: पंचायत 2 का ट्रैलर हुआ रिलीज, जानें कब रिलीज होने रही है ये मजेदार सीरीज
Panchayat 2 Web Series Trailer:ट्रेलर रिलीज होने के 5 दिनों के भीतर ही इसे 2 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है। और साथ में प्रधान जी की बेटी रिंकी का चेहरा भी इस बार सामने आ चुका है। फुलेरा गांव के समस्याओं को सुलझाने के लिए जितेन्द्र कुमार फिर से गांव के सचिव के तौर पर देखने को मिलेंगे।
पंचायत वेब सीरीज के सीजन 2 का ट्रेलर यूट्यूब पर आ चूका है और ट्रेलर रिलीज होने के 5 दिनों के भीतर ही इसे 2 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है। और साथ में प्रधान जी की बेटी रिंकी का चेहरा भी इस बार सामने आ चुका है। फुलेरा गांव के समस्याओं को सुलझाने के लिए जितेन्द्र कुमार फिर से गांव के सचिव के तौर पर देखने को मिलेंगे। इसके मुख्य किरदारों की बात करें तो उनमें कोई बदलाव नहीं किया गया है। गांव के प्रधानपति अभी भी रघुवीर यादव है और पेपर पर असली जबकि असल में नाम मात्र की प्रधान अभी भी नीना गुप्ता है। जिसके चहरे ने पूरे सीरीज के खत्म होने के बाद भी सस्पेंस बनाए रखा जी हां बात रिंकी की हो रही है तो उनका किरदार निभाया है पूजा सिंह ने। सीरीज के मुख्य किरदार जितेन्द्र कुमार और चंदन रॉय अपने उसी पुराने रोल में हैं।
बात ट्रेलर की कर लेते हैं ट्रेलर शानदार है जो आपको हंसाती है, गुदगुदाती है, साथ में बीच में कुछ सोशल मैसेज भी देते जाती है। गांव में विकास हो होता दिख रहा है। लोग शौचालय के इस्तेमाल की ओर बढ़ रहे हैं। गांव में सीसीटीवी कैमरे लग रहे हैं। मजाक मजाक में आपको शायद इस बार गांव की थोड़ी राजनीति भी दिखेगी।
अगर आप ट्रेलर को देखेंगे तो उसमें कुछ अच्छे डायलॉग भी सुनने को मिलेंगे जैसे
शराब पीते हुए जब प्रधान जी कहते हैं "सब बढ़िया से बढ़िया आदमी को बर्बाद करके छोड़ता है ये" बात सोचने वाली है और एक जितेंद्र जितेंद्र कुमार की लाइन, "दोस्त यार कह देने से, दोस्त यार नहीं हो जाता प्रधान जी, निभाना भी पड़ता है"
इसके दूसरे सीजन को डायरेक्ट किया है दीपक कुमार मिश्रा ने और लिखा है चन्दन कुमार ने
दूसरे सीजन को लेकर दर्शकों का लंबा इंतजार अब खत्म होने वाला है। ट्रेलर आने के साथ इसके रिलीज डेट का भी ऐलान अब कर दिया गया है पंचायत 20 मई को अमेजन प्राइम विडियो पर रिलीज होगी। ट्रेलर देखने के बाद हमारे मन में बहुत से सवाल आयेंगे, रिंकी और पंचायत सचिव का रिश्ता आगे कैसा होगा ? क्या सचिव जी का एमबीए इस बार क्लियर हो पाएगा? प्रधान जी अपनी कुर्सी बचा पाएंगे या नहीं?