Indians In Ukraine: शिवसेना नेत्री प्रियंका चतुर्वेदी की पोलैंड के राजदूत के साथ हुई कहासुनी

Russia Ukraine War : भारत में राजनीति रोज़ नए रंग बदलती है , रोज़ कोई राजनेता अपने विवादित बयान की वजह सुर्खियों में रहता है, आज की खबर शिवसेना नेत्री प्रियंका चतुर्वेदी और पोलैंड के राजदूत के बीच हुई तू-तू मैं-मैं की है, जिस पर पूर्व प्रधानमंत्री H.D devegora ने राजनीति ना करने की हिदायत दी है।

March 2, 2022 - 19:07
March 2, 2022 - 19:08
 0

Russia और ukraine के बीच चल रहे युद्ध के चलते दुनिया के विभिन्न देशों ने अपने नागरिकों के निकालने के लिए बचाव अभियान शुरू किए हैं, इसी बीच भारत ने भी "आपरेशन गंगा" चलाया है । वहीं राज्यसभा में शिवसेना की उपनेता प्रियंका चतुर्वेदी रविवार से ही यूक्रेन में फंसे भारतीय स्टूडेंट्स की समस्याएं अपने ट्विटर एकाउंट के ज़रिए ज़ोर-शोर से उठाते हुए उनके लिए मदद की गुहार लगा रही थीं।  लेकिन इसे लेकर सोमवार की देर शाम प्रियंका और भारत में पोलैंड के राजूदत एडम के बीच कहासुनी हो गई। प्रियंकी चतुर्वेदी ने भारत में पोलैंड दूतावास को टैग करते हुए लिखा "नमस्ते , बहुत से भारतीय स्टूडेंट्स को पोलैंड में घुसने से रोक दिया गया है. कुछ स्टूडेंट्स को, जिन्हें कल (रविवार को) अनुमति दी गई थी, उन्हें भी वापस भेज दिया गया है. इससे उनके माता-पिता डर गए हैं. ऑपरेशन गंगा और भारतीय विदेश मंत्रालय से अनुरोध है कि वे इसमें दख़ल दें."

The LokDoot News Desk The lokdoot.com News Desk covers the latest news stories from India. The desk works to bring the latest Hindi news & Latest English News related to national politics, Environment, Society and Good News.