Delhi Water Crisis: दिल्ली के Vijay Nagar में छाया जल संकट,स्थानीय लोगों ने kejriwal और AAP को घेरा
राजधानी दिल्ली में एक बार फिर पानी का संकट गहरा गया है। हमारी टीम ने हाल ही में बात की दिल्ली के विजय नगर इलाके के स्थानीय लोगों से जहां लोगों ने अपनी परेशानियाँ साझा की और बताया कि वे सरकार से पूरी तरह असंतुष्ट हैं।
Delhi Water Crisis: एक हफ्ते से पानी नहीं आने की वजह से परेशान विजय नगर के लोगों ने केजरीवाल सरकार पर लापरवाही और आमजन की समस्याओं के प्रति उदासीनता के आरोप मढ़े। वहीं महिलाओं ने भी पानी की अनुपलब्धता के चलते खाना बनाने और कपड़े धोने में आ रही परेशानियों का जिक्र किया।
इस दौरान एक बुजुर्ग ने अपना दुख जाहीर करते हुए कहा कि "उन्हें आजादी के समय से आज तक कभी महसूस नहीं हुआ कि वे इस देश के नहीं हैं, परंतु अब उन्हें महसूस होता है कि वे रेफ्यूजी हैं क्योंकि उनकी परेशानियों की सुनवाई नहीं की जा रही है।"
वहीं एक और स्थानीय निवासी ने खुद को आम आदमी पार्टी का कार्यकर्ता बताते हुआ कहा कि मैं अब चाहता हूँ कि कोई आगे से केजरीवाल को वोट न दे।