रामनाथ कोविंद का कार्यकाल जल्द होगा ख़त्म, 21 जुलाई के दिन आएगा presidential election का परिणाम
Presidential election: मतदान प्रक्रिया संसद में संपन्न कराई जाएगी जहां कुल 4,809 मतदाता मतदान करेंगे, जिसमें 776 सांसद और 4,033 विधायक शामिल हैं।
Presidential Election 2022: भारत के चुनाव आयोग (ईसीआई) ने जुलाई में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी है। चुनाव 18 जुलाई को होगा और 21 जुलाई 2022 को नतीजे आएंगे। मतदान प्रक्रिया संसद में संपन्न कराई जाएगी जहां कुल 4,809 मतदाता मतदान करेंगे, जिसमें 776 सांसद और 4,033 विधायक शामिल हैं। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि राज्यसभा के महासचिव इस चुनाव के रिटर्निंग ऑफिसर होंगे। चुनाव की अधिसूचना 15 जून को जारी की जाएगी, जबकि नामांकन की अंतिम तिथि 29 जून है। वहीं नामांकन पत्रों की जांच 30 जून को होगी और नामांकन पत्र वापस लेने की अंतिम तिथि 2 जुलाई है।