Ajit Anjum: जानिए अजित अंजुम का ट्विटर अकाउंट लॉक होने पर पत्रकारों ने क्या कहा ?

हाल ही में ट्विटर ने देश के जाने माने पत्रकार अजीत अंजुम का ट्विटर अकाउंट लॉक कर दिया है। अकाउंट को लॉक किए लगभग दो सप्ताह हो गए हैं। इसी को लेकर आज दिनभर ट्विटर पर #twitterunblockajitanjum ट्रेंड कर रहा है।

April 23, 2022 - 03:22
April 23, 2022 - 03:22
 0

अभी हाल ही में ट्विटर ने देश के जाने माने पत्रकार अजीत अंजुम का ट्विटर अकाउंट लॉक कर दिया है। अकाउंट को लॉक किए लगभग दो सप्ताह हो गए हैं। इसी को लेकर आज दिनभर ट्विटर पर #twitterunblockajitanjum ट्रेंड करता रहा। देश के बड़े से बड़े पत्रकार से लेकर राजनेताओं ने भी इस हैशटैग के साथ ट्वीट कर अजीत अंजुम के प्रोफाइल को अनलॉक करने की मांग की है। कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता रागिनी नायक लिखती हैं- कोविड महामारी के दौरान लोगों की मदद के लिए किए गए ट्वीट के आधार पर आप कैसे किसी का अकाउंट ब्लॉक कर सकते हैं? यह बिलकुल अनुचित है। 

बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव लिखते हैं- अजीत अंजुम जैसे जनहितैषी पत्रकार का अकाउंट लॉक करना लोकतंत्र की आवाज दबाने जैसा है। द वायर की रोहिणी सिंह लिखती हैं, दो हफ्तों से अजीत अंजुम का ट्विटर प्रोफाइल लॉक रहना हैरान करने वाला है। वहीं फिल्ममेकर विनोद कापरी लिखते हैं प्रिय दोस्त @ajitanjum का twitter account दो हफ़्ते से locked है। अजीत का गंभीर गुनाह ये है कि उन्होंने कोरोना के दौरान सैकड़ों की मदद के लिए ट्वीट किए थे और उनकी जानकारी साझा की थी।

ट्विटर ने इस मुद्दे पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। अजीत अंजुम के ट्विटर पर 13 लाख से अधिक फॉलोअर्स हैं।
पिछले साल भी किसान आंदोलन के दौरान सरकार ने ट्विटर को 1100 अकाउंट ब्लॉक करने के निर्देश दिए थें जिसके बाद सैकड़ों ट्विटर अकाउंट को ब्लॉक कर दिया गया था। ऐसे में ट्विटर की कार्यप्रणाली पर एक बड़ा प्रश्नचिन्ह खड़ा होता है।

The LokDoot News Desk The lokdoot.com News Desk covers the latest news stories from India. The desk works to bring the latest Hindi news & Latest English News related to national politics, Environment, Society and Good News.