ब्रिटिश PM Boris Johnson ने भारत दौरे पर क्यों कहा गुजरात में आकर काफी खुश हूं ?

साथ ही बोरिस जॉनसन ने रूस यूक्रेन पर बड़ा बयान देते हुए कहा- मारियूपोल में जिस तरीके की कार्रवाई की गई है, वो पूरी तरह से रूस के खिलाफ जाती है, लेकिन फिर भी अब हम कीव में फिर से अपना दूतावास खोलने जा रहे हैं।

April 23, 2022 - 06:40
April 23, 2022 - 06:42
 0

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन दो दिनों के भारत दौरे पर आए हुए हैं। इस बीच भगोड़े नीरव मोदी और विजय माल्या को लेकर भी उनसे सवाल पूछा गया। इस सवाल का जवाब देते हुए बोरिस जॉनसन ने कहा- वे अपने देश में विजय माल्या और नीरव मोदी जैसे लोगों का स्वागत नहीं करना चाहते हैं। उन्होंने कहा- आपने जिन दो लोगों की बात की है, हम उन्हें वापस भारत भेजना चाहते हैं, लेकिन इसमें कुछ कानूनी पेंच हैं। हम तो कभी भी उन लोगों का स्वागत नहीं करना चाहते जो कानून से बचने के लिए हमारे देश में आते हैं।


साथ ही बोरिस जॉनसन ने रूस यूक्रेन पर बड़ा बयान देते हुए कहा- मारियूपोल में जिस तरीके की कार्रवाई की गई है, वो पूरी तरह से रूस के खिलाफ जाती है, लेकिन फिर भी अब हम कीव में फिर से अपना दूतावास खोलने जा रहे हैं। इन सब के अलावा बोरिस जॉनसन ने रूस-भारत के रिश्तों पर भी विस्तार से बात की। जब उनसे भारत के स्टैंड को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने बड़े ही साफ शब्दों में कहा कि भारत के रूस के साथ काफी पुराने रिश्ते हैं। रूस को लेकर भारत का जो स्टैंड रहा है, वो सभी को पहले से पता है और वो आगे भी नहीं बदलने वाला है। इन सब के अलावे दोनों देशों के बीच फ्री ट्रेड एग्रीमेंट पर भी बात की गई। इस पर ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा इस साल दिवाली तक उस डील को फाइनल कर लिया जाएगा। उनकी तरफ से इस प्रक्रिया को तेज करने के निर्देश दिए जा चुके हैं। साथ ही बोरिस जॉनसन ने जोर देकर कहा, भारत 2050 तक दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था हो जायेगी। 


इससे पहले बोरिस जॉनसन का गुजरात पहुंचने के बाद जोरदार स्वागत किया गया। जिसके बाद बोरिस जॉनसन काफी खुश दिखें। ट्वीट कर उन्होंने लिखा गुजरात में आकर काफी खुश हूं।

The LokDoot News Desk The lokdoot.com News Desk covers the latest news stories from India. The desk works to bring the latest Hindi news & Latest English News related to national politics, Environment, Society and Good News.