शहीद भगत सिंह सांध्य महाविद्यालय द्वारा आयोजित "धनक" वार्षिक संसदीय वाद-विवाद प्रतियोगिता में ज़ाकिर हुसैन की टीम ने मारी बाजी

18 अप्रैल को हुए फाइनल्स में ज़ाकिर हुसैन महाविद्यालय के वैभव और आकांक्षा "धनक" 2.0 के विजेता के रूप में सामने आए तथा एम -एल -एन -सी क्रॉस एस. जी. एन. डी के सिद्धार्थ एवं अस्मत आयुष उप विजेता रहे।

April 23, 2022 - 21:13
April 23, 2022 - 21:28
 0
शहीद भगत सिंह सांध्य महाविद्यालय द्वारा आयोजित "धनक" वार्षिक संसदीय वाद-विवाद प्रतियोगिता में ज़ाकिर हुसैन की टीम ने मारी बाजी
शहीद भगत सिंह सांध्य महाविद्यालय द्वारा आयोजित "धनक" वार्षिक संसदीय वाद-विवाद

शहीद भगत सिंह सांध्य महाविद्यालय द्वारा आयोजित "धनक" वार्षिक संसदीय वाद-विवाद प्रतियोगिता का दूसरा संस्करण दिनांक 17-18 को सम्पूर्ण हुआ। प्रतियोगिता में कुल 26 महाविद्यालयों के दलों ने प्रतिभाग किया, एवं दिनांक 17 दिन रविवार को तीन लीग मैच के बाद 8 दलों ने क्वालीफाई किया।

18 अप्रैल को हुए फाइनल्स में ज़ाकिर हुसैन महाविद्यालय के वैभव और आकांक्षा "धनक"~2.0 के विजेता के रूप में सामने आए अथवा उपविजेता रहे एम -एल -एन -सी क्रॉस एस. जी. एन. डी के सिद्धार्थ एवं अस्मत आयुष जिनका सम्मान शहीद भगत सिंह सांध्य महाविद्यालय के माननीय प्राचार्य महोदय प्रोफ. एस के सिन्हा एवं समिति के संयोजक माननीय डॉ. रंजीत कुमार द्वारा ट्रॉफी देकर किया गया। सेमि-फाइनलिस्ट रहा एल. एस. आर का दल एवं दयाल सिंह महाविद्यालय तथा क्वार्टर फाइनलिस्ट रहे दौलत राम, आर्यभट्ट, हिन्दू एवं इग्नू क्रॉस के दलों को भी ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।

वहीं निर्णायक के रूप में राहुल दुबे, केशव सावर्ण, सुशांत, संतोष गुप्ता , इंद्रपाल, मिली. पी भारद्वाज, नशरीन, हरिओम कुशवाहा,रंजीत कुमार, साक्षी कुर्मी, अभिज्ञान,खुसबू ने भूमिका निभाई। समिति की ओर से बताया गया कि NUKE-हिन्दी वाद-विवाद समिति के इस सफल कार्यक्रम के पीछे उनकी समिति के पूर्व सदस्यों का महत्वपूर्ण हाथ रहा एवं संयोजक माननीय डॉ रंजीत कुमार के सहयोग के बिना सारी व्यस्थाओ को सुचारु रूप से कराना भी संभव नहीं था, परन्तु समिति के सभी सदस्यों के सहयोग से "धनक "2.0 का आयोजन का समापन सफलतापूर्वक किया गया।