Rajdhani College: राजधानी महाविद्यालय की सांस्कृतिक समिति ने करवाया दो दिवसीय सांस्कृतिक उत्सव "थंडरस्ट्रक '22" का आयोजन

राजधानी कॉलेज के दो दिवसीय सांस्कृतिक उत्सव का मुख्य कार्यक्रम स्टार नाइट रहा जिसमें बॉलीवुड के सुप्रसिद्ध गायक बेनी दयाल द्वारा कई नए एवं पुराने गाने गाए गए। कार्यक्रम में दिल्ली विश्वविद्यालय से आए लगभग 15 हजार छात्रों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कर कार्यक्रम को और विशाल बनाया।

April 19, 2022 - 22:42
April 23, 2022 - 22:51
 0
Rajdhani College: राजधानी महाविद्यालय की सांस्कृतिक समिति ने करवाया दो दिवसीय सांस्कृतिक उत्सव "थंडरस्ट्रक '22" का आयोजन
राजधानी कॉलेज में गायक बेनी दयाल

राजधानी महाविद्यालय की सांस्कृतिक समिति द्वारा दो दिवसीय सांस्कृतिक उत्सव "थंडरस्ट्रक '22" का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में महाविद्यालय की साशी निकाय के अध्यक्ष श्री सचिन कुमार, महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर राजेश गिरि, समिति के संयोजक प्रोफेसर एस के ढाका,श्रीमती मोहिनी अग्रवाल एवं अन्य शिक्षकगण उपास्थित रहे।

कार्यक्रम की शुरुआत प्रथम दिवस में परंपरागत रूप से दीप प्रज्जवलन के साथ हुई, जिसके बाद मंच पर सांस्कृतिक समिति के संयोजक प्रोफेसर एस के ढाका द्वारा स्वागत वक्तव्य दिया गया। उन्होंने अपने वक्तव्य में कार्यक्रम को सभी छात्रों के परिश्रम का फलता फूलता परिणाम बताते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी से आग्रह किया एवं सभी का कार्यक्रम में स्वागत किया।

कार्यक्रम में राजधानी महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर राजेश गिरि ने अपने वक्तव्य में समिति से जुड़े सभी शिक्षकों एवं छात्र -छात्राओं को कार्यक्रम के सफल आयोजन की बधाई दी और कहा कि छात्र जीवन में ऐसे कार्यक्रम, युवाओं को महाविद्यालय एवं विश्वविद्यालय के और करीब लाते हैं और पिछले दो वर्षों से ऐसे कार्यक्रम न होने के कारण ऐसे कार्यक्रमों की अत्यधिक आवश्यकता हो गई थी। प्राचार्य के वक्तव्य के उपरांत महाविद्यालय की शासी निकाय के अध्यक्ष सचिन कुमार को वक्तव्य के लिए आमंत्रित किया गया जहां उन्होंने कहा कि महाविद्यालय के लिए यह गर्व का विषय है कि दो वर्ष के ऑनलाइन समय के बाद भी अभी के समय छात्रों एवं शिक्षको के अथक प्रयासों से आज कार्यक्रम सफल हो पा रहा है और ऐसे कार्यक्रम न सिर्फ छात्रों के लिए बल्कि सभी के लिए प्रेरणादायक और सीखने के नए द्वार खोलने वाले होते हैं।

कार्यक्रम की कड़ी में पहले दिवस में कई प्रतियोगिताओं को आयोजित किया जाता है, सबसे पहले, सरगम : एकल संगीत प्रतियोगिता जिसमें कंठ संगीत श्रेणी में क्रमश: प्रथम एवं द्वितीय स्थान पर श्रेय मिश्रा( शिवाजी कॉलेज) एवं गौरी ( जानकी देवी कॉलेज)  रहे और वाद्य श्रेणी के विजेता चैतन्य (हिंदू कॉलेज) वहीं द रॉक प्रॉम्प्स : बैंड प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ दल के रूप में  औरम बैंड (रामानुजन कॉलेज)  रहा। ब्रश द ब्रश: फेस पेंटिंग प्रतियोगिता के विजेता कौशल एवं अर्शदीप एवं उपविजेता तनिश रहे। 

कार्यक्रम के दूसरे दिन भी अनेक सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। नूर: सामूहिक सांस्कृतिक नृत्य प्रतियोगिता के विजेता दल नृत्यांगना, श्री वेंकटेश्वर कॉलेज रहे वहीं मतंग : एकल सांस्कृतिक नृत्य प्रतियोगिता की विजेता ए सौम्य, भीमराव अंबेडकर कॉलेज रहीं। निर्वाणा : एकल नृत्य प्रतियोगिता के विजेता विनय (श्री अरविंद कॉलेज) एवं अदम्य : सामूहिक नृत्य प्रतियोगिता के विजेता दल श्री अरविंद कॉलेज रहे। कार्यक्रम की प्रतियोगिताओं की कड़ी में कोलाहल : वार्षिक नाट्य प्रतियोगिता के विजेता गुरु तेग बहादुर प्रद्योगिक कॉलेज, उपविजेता कॉलेज ऑफ वोकेशनल स्टडीज, एवं तृतीय स्थान पर दिल्ली कॉलेज ऑफ आर्ट्स एंड कॉमर्स रहे। कोलाहल की सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री मुस्कान ( सीवीएस), सर्वश्रेष्ठ कलाकार मोहक (विप्स), सर्वश्रेष्ठ संगीत केशव महाविद्यालय , सर्वश्रेष्ठ स्क्रिप्ट शहीद भगत सिंह कॉलेज रहे, वहीं ला हौटे कोर्ट : फैशन शो का सर्वश्रेष्ठ दल आईजीडीटीयू, एवं उपविजेता मोतीलाल नेहरू महाविद्यालय रहे।

दो दिवसीय सांस्कृतिक उत्सव का मुख्य कार्यक्रम स्टार नाइट रहा जिसमें बॉलीवुड के सुप्रसिद्ध गायक बेनी दयाल द्वारा कई नए एवं पुराने गाने गाए गए। कार्यक्रम में दिल्ली विश्वविद्यालय से आए लगभग 15 हजार छात्रों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कर कार्यक्रम को और विशाल बनाया।