ARSD कॉलेज की वाद विवाद समिति वेदांता द्वारा आयोजित संसदीय वाद विवाद और युवा संसद का सफलतापूर्वक हुआ समापन

संसदीय वाद-विवाद प्रतियोगिता तथा युवा सांसद के विजेताओं को माननीय समिति संयोजक द्वारा पुरस्कृत किया गया।साथ ही वेदांगम् 2023 में मुख्य भूमिका निभाने वाले संसदीय वाद-विवाद प्रतियोगिता के अधिनिर्णायकों तथा युवा सांसद के एग्जीक्यूटिव बोर्ड को समिति द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट किए गए ।

March 21, 2023 - 03:58
March 21, 2023 - 16:18
 0
ARSD कॉलेज की वाद विवाद समिति वेदांता द्वारा आयोजित संसदीय वाद विवाद और युवा संसद का सफलतापूर्वक हुआ समापन
Vedanta ARSD

आत्मा राम सनातन धर्म महाविद्यालय की हिंदी वाद विवाद समिति, वेदांता द्वारा "वेदांगम्-2023" (तृतीय संस्करण) का आयोजन किया गया। आयोजन 17 मार्च प्रातः 10 बजे प्रारंभ हुआ। इसके अन्तर्गत युवा-संसद एवं संसदीय वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

वेदांगम्-2023 के उद्घाटन समारोह की शुरुआत समिति सचिव जय बैरागी द्वारा सभी प्रतिभागियों एवं निर्णायक मंडल के स्वागत के साथ हुई। जिसके बाद समिति संयोजक डॉ इन्द्रजीत कुमार झा एवं प्राचार्य प्रो. ज्ञानतोश कुमार झा द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। उसके पश्‍चात समिति सदस्य आशीष द्वारा समिति की उपलब्धियों एवं कार्य प्रणाली के बारे में सभी को जानकारी दी गई। तत्पश्चात प्राचार्य प्रो. ज्ञानतोश कुमार झा द्वारा सभा में उपस्थित लोगों का संबोधन किया गया एवं समिति को वेदांगम् के आयोजन के लिए शुभकामनाएं दी गई । उसके उपरांत समिति संयोजक डॉ. इंद्रजीत कुमार झा ने उद्घाटन समारोह में उपस्थित सभी लोगों का अभिनंदन किया एवं सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया।

उद्घाटन समारोह के उपरांत वेदांगम्-2023 की दोनों प्रतियोगिताओं का आरंभ किया गया। युवा संसद में प्रतिभागियों ने अपने-अपने विचारों को बहुत बेहतरीन तरीके से सदन के समक्ष " गरीबी एवं बेरोज़गारी पर विशेष बल देते हुए केंद्रीय बजट 2023-24 पर विवेचना" विषय पर रखे। युवा संसद में बेहद विश्लेषात्मक एवं तार्किक वाद-विवाद हुआ। इसके मॉडरेटर के रूप में एडवोकेट मयंक सिंघल और डेप्युटी मॉडरेटर के रूप में अमन यादव मौजूद रहे। इस प्रतियोगिता में देश के अलग अलग हिस्सों से 64 प्रतिभागियों ने भाग लिया।

युवा संसद में कुल 6 पुरुस्कार विजेता रहे। 

सर्वश्रेष्ठ डेलीगेट - आदित्य शर्मा

हाई कमेंडेशन - दिव्या प्रताप

स्पेशल मेंशन - रजत शर्मा एवं गरिमा शर्मा

हॉनरेबल मेंशन - अनिमेष पाण्डेय एवं मनस्वी बांगढ

संसदीय वाद-विवाद प्रतियोगिता का दो दिवसीय आयोजन 17 और 18 मार्च को रहा। दोनों दिन समिति को दिल्ली वाद विवाद सर्किट के प्रतिष्ठित निर्णायकों का सहयोग प्राप्त हुआ । जिसमें दिल्ली विश्वविद्यालय के 34 दलों ने हिस्सा लिया। 17 मार्च को वाद-विवाद के तीन राउंड हुए जिसके उपरांत सर्वश्रेष्ठ 8 दल क्वार्टर फाइनल्स में पहुचे।18 मार्च को क्वाटर फाइनल, सेमीफाइनल व फाइनल का आयोजन किया गया । सेमी फाइनल्स होने के उपरांत दो दल ( किरोड़ी मल महाविद्यालय एवं शहीद भगत सिंह सांध्य महाविद्यालय) फाइनल्स में पहुंची।

फाइनल का विषय "सदन का मत है कि प्रेम स्वयं का विस्तार है " रहा, जिस पर बेहतरीन वाद-विवाद कर किरोड़ीमल महाविद्यालय (आशीष पचौरी और कुणाल सिंह) विजेता दल के रूप में उभरा एवं शहीद भगत सिंह सांध्य महाविद्यालय ( माही जैन और आदर्श भारद्वाज ) उपविजेता के रूप में सामने आया। तत्पश्चात पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन महाविद्यालय के संगोष्ठी कक्ष में किया गया ।

संसदीय वाद-विवाद प्रतियोगिता तथा युवा सांसद के विजेताओं को माननीय समिति संयोजक द्वारा पुरस्कृत किया गया। तत्पश्चात वेदांगम् 2023 में मुख्य भूमिका निभाने वाले संसदीय वाद-विवाद प्रतियोगिता के अधिनिर्णायकों तथा युवा सांसद के एग्जीक्यूटिव बोर्ड को समिति द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट किए गए ।

कार्यक्रम का समापन 18 मार्च शाम 6.30 बजे समिति संयोजक डॉ इंद्रजीत कुमार झा सर एवं समिती अध्यक्षा आराध्या शर्मा द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ सम्पन्न हुआ ।