Ujjalo Sanstha Ngo: पहली वर्षगांठ के मौके पर कूकस में उजालो संस्था ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन, युवाओं की रही भागीदारी
Ujjalo Sansta: इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रशांत ढाका (Prashant Dhaka) ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम करवाए जाने चाहिए जिससे जरूरत पड़ने पर लोगों की जान बचाई जा सके।
उजालो संस्था की पहली वर्षगांठ के उपलक्ष्य में रक्तदान शिविर का आयोजन किया| शिविर में सुबह 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक कुल 48 युवाओं और युवतियों ने कुशलतापूर्वक रक्तदान किया।
वहीं इस अवसर पर अतिथि प्रशांत ढाका(Prashant Dhaka) ने कहा कि समाज में सभी लोगों को ऐसे शिविर आयोजित करवाने चाहिए जिससे लोग जागरूक हो सकें और जरूरत पड़ने पर दूसरों की जान बचाई जा सके। वहीं ढाका ने रक्तदान को धर्म का कार्य बताया।
वहीं उजालो संस्था के को-फाउंडर अमन चौधरी(Aman Choudhary) ने बताया कि कुछ दोस्तों ने मिलकर एक साल पहले इस संस्था की शुरूआत की थी। छोटे स्तर से शुरू हुई इस संस्था के आज 500 से भी ज्यादा वोलेंटियर्स हैं जो दिल्ली, सीकर, झुंझुनूं, जयपुर बीकानेर, अजमेर समेत कई अन्य जगहों पर समाज के लिए कार्य कर करे हैं।
वहीं संस्था के एक अन्य को-फाउंडर अमित चौधरी(Amit Choudhary) ने बताया कि पहली वर्षगांठ के अवसर पर यह रक्तदान शिविर रखा गया है और आज की इस अनूठी शुरुआत को हम हर महीने अलग-अलग जगह रक्तदान शिविर आयोजित करवा कर आगे बढ़ाएंगे
क्या है Ujjalo Sanstha ?
UJJALO का अर्थ है रोशनी। यह एक गैर सरकारी संगठन है जिसकी प्राथमिकता लोगों में स्वच्छता तथा शिक्षा को लेकर जागरूकता फैलाना है। यह एक युवा संगठन जो वर्तमान में स्वच्छता एवम् बेहतर शिक्षा अभियान चला रहा है।
इनके लक्ष्यो मैं साप्ताहिक ड्राइव जहां पर फाउंडेशन के स्वयंसेवक जमीनी स्तर पर योगदान देंगे शामिल है। कॉलेजों तथा मलिन बस्तियों में साप्ताहिक ड्राइव के द्वारा स्वच्छता में योगदान देना इसके उद्देश्यों में शामिल एक उद्देश्य है। वर्तमान में यह फाऊंडेशन साउथ दिल्ली तथा नॉर्थ दिल्ली में अभियान के तहत योगदान कर रहा है।