ZHDCE की वाद-विवाद समिति 'आवाज़' द्वारा अयोजित डिबेट प्रतियोगिता में रामजस ने मारी बाजी

ZHDCE की वाद-विवाद समिति 'आवाज़' द्वारा अयोजित संसदीय वाद विवाद प्रतियोगिता में रामजस महाविद्यालय की टीम विजेता रही जबकि दयाल सिंह महाविद्यालय ने उपविजेता का खिताब हासिल किया।

March 11, 2022 - 02:54
March 11, 2022 - 03:17
 0
ZHDCE की वाद-विवाद समिति 'आवाज़' द्वारा अयोजित डिबेट प्रतियोगिता में रामजस ने मारी बाजी
ज़ाकिर हुसैन दिल्ली महाविद्यालय (सांध्य) की वाद-विवाद समिति 'आवाज़'

ज़ाकिर हुसैन दिल्ली महाविद्यालय (सांध्य) की वाद-विवाद समिति 'आवाज़' द्वारा पहली बार पारम्परिक सह संसदीय वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में दिल्ली विश्वविद्यालय के 21 महाविद्यालयों की टीमों ने भाग लिया और इस कार्यक्रम को सफ़ल बनाया। यह प्रतियोगिता समिति की संयोजिका डॉ० नीलिमा चौहान, सह संयोजक डॉ० मुंशी मुहम्मद यूनुस और डॉ० ज़हीर रहमती की देखरेख में पूर्ण हुई। बता दें कि पहले दिन की प्रतियोगिता महाविद्यालय के ए०वी० रूम में सम्पन्न करवाई गई, जिसमें संयोजिका ने स्वागत भाषण देते हुए सबका आभार व्यक्त किया और सारे निर्णायक गणों का पुष्प गुच्छ देकर सम्मान किया। वहीं 21 टीमों में से 4 सर्वश्रेष्ठ दलों को संसदीय वाद-विवाद के लिए चुना गया। इन 4 दलों में शिवाजी महाविद्यालय, किरोड़ीमल महाविद्यालय, दयाल सिंह महाविद्यालय और रामजस महाविद्यालय से आए दलों ने बाजी मारी।

जिसके बाद दूसरे दिन का कार्यक्रम महाविद्यालय के ऑडिटोरियम में कराया गया जिसमें महाविद्यालय के सारे प्राध्यापकों ने अपनी उपस्थिति दर्ज़ कराई और प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत महाविद्यालय के प्राचार्य, प्रो० मसरूर अहमद बेग, मुख्य अतिथि शीबा असलम फ़हमी, संयोजिका डॉ० नीलिमा चौहान, सह संयोजक डॉ० मुंशी मुहम्मद यूनुस और परध्यापकों द्वारा की गई। जहां प्राचार्य महोदय ने डिबेट के लिए आए दलों को संबोधित करते हुए कहा "हार-जीत मायने नहीं रखती बल्कि सहभागिता अधिक मायने रखती है।" वहीं शीबा असलम महोदया ने शब्दों के सही चयन की बातें की और खूब शुभकामनाएं भी दीं। वहीं कार्यक्रम के धन्यवाद ज्ञापन में समिति अध्यक्ष अबरार आलम तथा संचालन में सी०डी० हेड सोबिया नबी और मुशर्रफ़ परवेज़ ने मुख्य भूमिका निभाई।

इस प्रतियोगिता में रामजस महाविद्यालय की टीम विजेता रही जबकि दयाल सिंह महाविद्यालय ने उपविजेता का खिताब हासिल किया। वहीं किरोड़ीमल महाविद्यालय और शिवाजी महाविद्यालय सेमीफाइनलिस्ट रहे। सभी दलों को मोमेंटो, प्रशस्ति पत्र और पुरस्कार राशि से नवाज़ा गया।