आशी सिंह : उभरती हुई युवा अभिनेत्री आशी को मिला इंडियन टेलीविजन अकेडमी अवॉर्ड

आशी ने अपने टेलीविजन करियर की शुरूआत वर्ष 2015 में मात्र 17 वर्ष की उम्र में ‘चैनल वी’ पर प्रसारित होने वाले ड्रामा शो “सीक्रेट डायरीज: द हिडन चैप्टर” के जरिए की थी। वहीं आशी का कहना है कि वो यदि अभिनेत्री ना होतीं तो चार्टर्ड अकाउंटेंट होतीं।

March 9, 2022 - 08:59
March 12, 2022 - 09:14
 0
आशी सिंह : उभरती हुई युवा अभिनेत्री आशी को मिला इंडियन टेलीविजन अकेडमी अवॉर्ड
आशी सिंह -फोटो : Social Media

24 वर्षीय टेलीविजन अदाकारा आशी सिंह का नाम भी आईटीए (इंडियन टेलीविजन अकेडमी) अवॉर्ड्स जीतने वालों की सूची में शामिल हो गया है। आशी सिंह का कहना है कि “आलिया भट्ट की तरह का रहा उनके करियर का सफर।” चलिए जानते हैं आशी सिंह और उनके करियर के विषय में।

कौन है आशी सिंह?

आशी सिंह एक भारतीय टेलीविजन अभिनेत्री हैं, जिनका जन्म आगरा, उत्तर प्रदेश में 12 अगस्त 1997 को एक हिंदू परिवार में हुआ। आशी किशोर संघवी कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स से ग्रेजुएट हैं। आशी के घर में उनके अलावा, उनके पिता जयंत सिंह, इनकी माता नंदिनी सिंह एवम् एक छोटी बहन भी है जिनका नाम कशिश सिंह है, जो एक सोशल मीडिया इनफ्लूएंसर है।

करियर का शुरुवाती सफर:

आशी ने अपने टेलीविजन करियर की शुरूआत वर्ष 2015 में मात्र 17 वर्ष की उम्र में ‘चैनल वी’ पर प्रसारित होने वाले ड्रामा शो “सीक्रेट डायरीज: द हिडन चैप्टर” के जरिए की थी। आशी ने अपने शुरुआती दिनों को याद करते हुए कहा कि उन्हें इस शो के लिए ऑडिशन देने की कोई इच्छा नहीं थी फिर भी अपने दोस्त के जिद करने पर वो ऑडिशन देने गईं और डायरेक्टर ने आशी को सेलेक्ट कर लिया। इस शो से डेब्यू करने के बाद आशी ने गुमराह, क्राइम पेट्रोल और सावधान इंडिया जैसे शो में भी काम किया है।

कैसे बनी जनता की पसंद:

वर्ष 2017 में सोनी चैनल पर प्रसारित धारावाहिक “ये उन दिनों की बात है” में आशी को नैना अग्रवाल के रूप में मुख्य भूमिका के लिए कास्ट किया गया। यह धारावाहिक शशि और सुमित मित्तल के वास्तविक जीवन की कहानी से प्रेरित था। नैना अग्रवाल की भूमिका में आशी को दर्शकों ने खूब पसंद किया और ये आशी के करियर का टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ। इस सीरियल से नाम कमाने के बाद फिल्म “क़ैदी बैंड” के ज़रिए आशी ने 2017 में बॉलीवुड में भी अपना डेब्यू किया। वर्ष 2020 में सोनी सब पर प्रसारित होने वाले धारावाहिक “अलादीन नाम तो सुना होगा” में आशी ने अवनीत कौर की जगह ली। फिलहाल आशी सिंह जी टीवी के धारावाहिक “मीत” में मीत का किरदार निभा रही हैं।

आशी के शौक:

आशी एक अभिनेत्री हैं लेकिन उन्हें फोटोग्राफी का भी बड़ा शौक है। इसके अलावा उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना, मॉडलिंग, परिवार के साथ समय बिताना इत्यादि का शौक है। वहीं आशी को कुत्तों से भी अत्यधिक प्रेम है, और उनके पास एक पालतू कुत्ता भी है।

अवॉर्ड्स:

  • मुंबई में 6 मार्च 2022 को आयोजित आइटीए अवॉर्ड्स 2022 में आशी सिंह को उनके किरदार मीत के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री (जूरी) आईटीए अवार्ड दिया गया।
  • 2019 में टीवी धारावाहिक “ये उन दिनों की बात है” में अपनी भूमिका निभाने के लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ महिला कलाकार अवार्ड मिल चुका है।
  • आशी को रणदीप राय के साथ सर्वश्रेष्ठ जोड़े की भूमिका निभाने के लिए 2019 में भारतीय टेलीविजन अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।
The LokDoot News Desk The lokdoot.com News Desk covers the latest news stories from India. The desk works to bring the latest Hindi news & Latest English News related to national politics, Environment, Society and Good News.