44th Chess Olympiad:आज से भारत में शुरू हो रहा है 44वां चेस ओलंपियाड,
Chess Olympiad: अंतराष्ट्रीय चेस फाउंडेशन ने ये भी तय किया है कि प्रत्येक शतरंज ओलंपियाड खेल के लिए टच रैली भारत से ही शुरू होगी। यह न केवल भारत का सम्मान है, बल्कि शतरंज की इस गौरवशाली विरासत का भी सम्मान है।
शतरंज को अपना स्वाभिमान मानने वाले लोगों के लिए एक खुशखबरी है। आजादी के इस अमृत महोत्सव में देश में काफी कुछ नया हो रहा है,इन्ही नई पहलों में से एक है 44 वां चेस ओलंपियाड।
28 जुलाई से चेस ओलंपियाड की शुरुआत चेन्नई में हो रही है। एक और जो रोचक बदलाव है जिसे आप सबको जानना चाहिए वो यह है कि ऐसा पहली बार ही होगा कि शतरंज ओलंपियाड से पहले मशाल रैली का भी आयोजन होने जा रहा है। इस वर्ष आजादी का अमृत महोत्सव भी है इसी वजह से यह मशाल देश के 75 शहरों का चक्कर लगाएगी। और इस रैली में विश्व प्रसिद्ध शतरंज के खिलाड़ी विश्वनाथ आनंद भी हिस्सा लेंगे। अब क्योंकि इतना सब खास हो रहा है तो इस मशाल रैली की शुरुवात भी किसी आम इंसान के हाथो तो होगी नही। तो इस बार इस रैली का शुभारंभ देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने हाथों से इंद्रा गांधी स्टेडियम में की है। प्रधानमंत्री ने अपने उद्बोधन में ये सूचना भी दी है कि अंतरराष्ट्रीय चेस फेडरेशन ने यह फैसला किया है की हर चेस ओलंपियाड के लिए मशाल रैली भारत से ही शुरू होगी शुरू होने बाद वो सभी महाद्वीपों का चक्कर लगाते हुए मेजबान देश में पहुंचेगी।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा "अंतराष्ट्रीय चेस फाउंडेशन ने ये भी तय किया है कि प्रत्येक शतरंज ओलंपियाड खेल के लिए टच रैली भारत से ही शुरू होगी। यह न केवल भारत का सम्मान है, बल्कि शतरंज की इस गौरवशाली विरासत का भी सम्मान है। मैं इसके लिए अंतराष्ट्रीय चेस फाउंडेशन और इसके सभी सदस्यों का धन्यवाद करता हूं।"
इस ओलंपियाड में 190 देशों के 2500 खिलाड़ी हिस्सा लेने जा रहे हैं। तमिलनाडु सरकार की 18 टीमें दिन रात इस कार्यक्रम को सफल बनाने की कोशिश में लगी हुई हैं। यह आयोजन चेन्नई के मामल्लपुरम में आयोजित होने जा रहा है। एक और गर्व की बात यह सामने आ रही है कि राज्य सरकार को इस आयोजन के लिए कुल 3 महीने का ही समय मिल सका और इतने कम समय में भी सरकार ने सारा प्रबंध बखूबी कर दिखाया। अभिताल इस आयोजन पर 92 करोड़ रुपए खर्च किए जा चुके हैं। ईस्टकोस्ट रोड पर एक होटल को इस इवेंट का वेन्यू बनाया गया है। सरकार ने इस होटल के बैंक्विटहॉलl को हो प्लेइंग हॉल की तरह तैयार कर दिया है। साथ ही साथ एक प्लेइंग हॉल बनाया गया है। ओलंपियाड की ओपनिंग सेरेमनी में ए आर रहमान (A R Rehman) जैसे दिग्गज कलाकार प्रस्तुति देंगे।
बाहर से आए खिलाडियों के लिए भी चेन्नई के 5 स्टार होटलों में 1900 कमरे बुक कर लिए गए हैं। राज्य सरकार ने चेन्नई के साथ उसके आस-पास के 4 शहरों में एक दिन के पब्लिक हॉलीडे का भी ऐलान कर दिया है।