बीसीसीआई ने कोहली की कप्तानी के बारे में उड़ रही अफवाहों पर दिया बड़ा बयान

विराट कोहली जल्द ही व्हाइट बॉल क्रिकेट से कप्तानी छोड़ने वाले हैं, इस अफवाह का बीसीसीआई ने पूर्ण रूप से खंडन कर दिया है।

September 13, 2021 - 13:06
December 9, 2021 - 11:38
 0
बीसीसीआई ने कोहली की कप्तानी के बारे में उड़ रही अफवाहों पर दिया बड़ा बयान
Virat Kohli and Rohit Sharma

विराट कोहली जल्द ही व्हाइट बॉल क्रिकेट से कप्तानी छोड़ने वाले हैं, इस अफवाह का बीसीसीआई ने पूर्ण रूप से खंडन कर दिया है। कल से उड़ रही एक अफ़वाह के अनुसार अक्टूबर से शुरू होने वाले टी20 विश्व कप के बाद कप्तान विराट कोहली सीमित ओवरों के क्रिकेट से कप्तानी छोड़ने वाले हैं और यह आशंका जताई जा रही थी कि रोहित शर्मा अगले कप्तान हो सकते हैं।

बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम के उपकप्तान रोहित शर्मा ने बीते वर्षों में आईपीएल के 5 खिताबों को अपने नेतृत्व में मुंबई इण्डियन्स के नाम किया है, वहीं कप्तान विराट कोहली के नाम अब तक न कोई अंतरराष्ट्रीय ख़िताब है और न ही अपनी आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को एक भी खिताब दिला सके हैं। 

सूत्रों का मानना था की विराट कोहली के नेतृत्व में भारत को निरंतर बड़े मुक़ाबलों में शिकस्त का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही ये भी अंदाज़ा लगाया जा रहा था कि कप्तानी से हटने के बाद विराट कोहली अपने खेल पर विशेष ध्यान दे पाएंगे और अपनी स्वाभाविक रन मशीन की पहचान को आत्मसात कर पाएंगे। लेकिन सोमवार की दोपहर BCCI के कोषाध्यक्ष अरूण धूमल ने इस अफवाह को सिरे से नकारते हुए समाचार एजेंसी IANS से बातचीत में कहा, कि ” ये सब मीडिया की बनी बनाई बातें हैं। बोर्ड ने स्पिल्ट कैप्टेंसी को लेकर ना तो कोई चर्चा की है और ना ही इस बारे में सोचा है। सच ये है कि विराट कोहली ही सभी फॉर्मेट में कप्तान बने रहेंगे।” अब ये साफ़ हो गया है की फ़िलहाल भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ही रहेंगे।

The LokDoot News Desk The lokdoot.com News Desk covers the latest news stories from India. The desk works to bring the latest Hindi news & Latest English News related to national politics, Environment, Society and Good News.