एक साल में 7 लड़कों पर 7 फर्जी बलात्कार का आरोप लगाने वाली आयुषी भाटिया गिरफ्तार
आयुषी भाटिया बताती है कि उसने किस तरह पैसों के लिए अब तक 7 लड़कों पर रेप का झूठा इल्ज़ाम लगाकर उन सब की जिंदगी और करियर बर्बाद कर दिया है। आयुषी कॉल पर लड़के को चेतावनी देते हुए कहती है कि अगर मैं थाने नहीं गई तो मेरे ऊपर थूक दियो, मैं तुम्हारा करियर बर्बाद कर दूँगी।
हरियाणा के गुरुग्राम पुलिस ने बुधवार को दिल्ली यूनिवर्सिटी की 20 वर्षीय छात्रा आयुषी भाटिया को एक युवक से कथित तौर पर जबरन पैसे वसूली करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। रिपोर्ट के अनुसार यह युवक आरोपी महिला आयुषी भाटिया का आठवां शिकार था, जिससे वह ब्लैकमेल करके जबरन वसूली करना चाहती थी। इससे पहले आयुषी सात लड़कों को अपना शिकार बना चुकी है। बता दें कि यह पूरा मामला कुछ महीनों पहले मेंस राइट्स एक्टिविस्ट दीपिका नारायण भारद्वाज द्वारा सामने लाया गया था।
अब तक 7 लड़कों की जिंदगी बर्बाद कर चुकी हैं आयुषी भाटिया (Ayushi Bhatia)
आयुषी पिछले 15 महीनों में गुड़गांव के सात पुलिस स्टेशनों में आठ अलग-अलग लड़कों के नाम पर रेप के 7 मामले दर्ज करा चुकी है। हालांकि आठवें लड़के के भी बाकी लड़कों की तरह आयुषी के आरोपों का शिकार होने से पहले ही आयुषी की पोल खुल गई और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस द्वारा जांच में पता चला है, कि लड़कों को ब्लैकमेल कर पैसे वसूलने में आयुषी की मां और एक चाचा भी आयुषी की सहायता करते थे। हालांकि आयुषी के चाचा और मां को अभी पुलिस ढूंढ नहीं पाई है।
पत्रकार दीपिका नारायण भारद्वाज ने किया खुलासा
सबसे पहले इस मामले की सच्चाई पत्रकार दीपिका नारायण भारद्वाज द्वारा सामने लाई गई और इस मामले की शिकायत हरियाणा महिला आयोग की अध्यक्ष प्रीति भारद्वाज से की गई। दीपिका ने अपने ट्विटर और यूट्यूब एकाउंट पर इस पूरे मामले की सबूत सहित कई तस्वीर भी डाली हैं, जिसके अनुसार आयुषी जो दिल्ली के आत्मा राम कॉलेज की बीए अंग्रेजी की छात्र है, उसने 7 लड़कों पर 7 अलग-अलग पुलिस थानों में 7 रेप केस दर्ज करवाए थे। दीपिका की रिर्पोट के अनुसार आयुषी अक्सर लड़कों से जिम, क्लब और सोशल मीडिया के माध्यम से दोस्ती करती थी। जिसके बाद आयुषी उन लड़कों से शारीरिक संबंध बनाती थी और उन पर रेप के इल्जाम डालकर उनसे फिरौती की मांग करती थी।
Meet AYUSHI BHATIA
BA English Student from Atma Ram College Delhi who filed 7 RAPE cases against 7 Men at 7 Police Stations in Gurgaon in 1 year
She met boys at Gym, Insta, Clubs, befriended them, had consensual sex & then within days cried Rape to blackmail & extort
ARRESTED pic.twitter.com/aU2XgWftYO — Deepika Narayan Bhardwaj (@DeepikaBhardwaj) December 30, 2021
दीपिका भारद्वाज ने अपने यूट्यूब पर आरोपी आयुषी की किसी लड़के से बातचीत की ऑडियो भी शेयर की है। जिसमें कहा जा रहा है कि यह लड़का उसका आठवाँ शिकार था।
इस ऑडियो में आरोपी आयुषी भारद्वाज खुद के काले कारनामों की पोल खोलते हुए, लड़के को सब कुछ बिना किसी के डर और बेशर्मी के साथ बताती है। आयुषी बताती है कि उसने किस तरह पैसों के लिए अब तक 7 लड़कों पर रेप का झूठा इल्ज़ाम लगाकर उन सब की जिंदगी और कैरियर बर्बाद कर दिया है। आयुषी कॉल पर लड़के को चेतावनी देते हुए कहती है कि अगर मैं थाने नहीं गई तो मेरे ऊपर थूक दियो, मैं तुम्हारा करियर बर्बाद कर दूँगी। मैंने सच में ऐसे कई केस किए भी हैं।
पुलिस ने सुनाई वसूली सिंडिकेट की पूरी कहानी
इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक एसीपी क्राइम प्रीत पाल सांगवान ने कहा कि आरोपी महिला के खिलाफ करनाल के एक व्यक्ति ने 23 दिसंबर को FIR दर्ज कराई थी। जिसमें उसने बताया कि आरोपी महिला शादी के नाम पर उसे ब्लैकमेल करके पैसों की मांग करती है। पुलिस ने यह भी बताया कि महिला ने अक्टूबर महीने में डीएलएफ फेज-3 पुलिस स्टेशन में शादी करने से मना करने पर, करनाल के युवक के खिलाफ बलात्कार का झूठा मामला भी दर्ज कराया था।
पूछताछ के दौरान आरोपी आयुषी ने बताया कि उसने गुड़गांव के अलग-अलग पुलिस स्टेशनों में बलात्कार से संबंधित आठ मामले अलग-अलग लड़कों पर दर्ज कराएं हैं। जिसका मकसद ब्लैकमेल करके पैसे वसूलना था और इसमें उसकी मां और चाचा भी शामिल थे। आगे पुलिस ने बताया कि उसके द्वारा दर्ज कराए गए FIR के कुछ मामलों को रद्द कर दिया गया है और कुछ रेप के मामलों की जांच की जा रही है