UPI123Pay: आरबीआई द्वारा शुरू की गई यूपीआई पेमेंट की नई सर्विस, फीचर फोन के जरिए बिना इंटरनेट भेजे जा सकेंगे पैसे

UPI123pay पर लोगों को फीचर फोन के माध्यम से पैसों के लेनदेन की अनुमति देता है। इसके द्वारा पैसों के लेनदेन करने में सिस्टम को इंटरनेट कनेक्शन की जरूरत नहीं है। यूजर्स आसानी से इसके माध्यम से पेमेंट कर सकते हैं जबकि अन्य यूपीआई माध्यम के लिए यूजर्स को इंटरनेट की आवश्यकता होती है।

March 10, 2022 - 08:29
March 11, 2022 - 03:37
 0
UPI123Pay: आरबीआई द्वारा शुरू की गई यूपीआई पेमेंट की नई सर्विस, फीचर फोन के जरिए बिना इंटरनेट भेजे जा सकेंगे पैसे
RBI launches New UPI system UPI123pay - फोटो : twitter/@rbi

भारत में डिजिटलीकरण का दौर तेजी से आगे बढ़ रहा है। आजकल लोग डिजिटल पेमेंट अत्यधिक कर रहे हैं लेकिन अभी भी बहुत से लोग इससे अछूते हैं वही बात अगर स्मार्टफोन की हो तो आज भी देश में लगभग 40 करोड़ लोग फीचर फोन का इस्तेमाल करते हैं इसी बात को ध्यान में रखते हुए हाल ही में मंगलवार (8 मार्च) को भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने एक खास UPI123PAY लांच किया है जो फीचर फोन यूजर्स के लिए पेमेंट करने में मददगार साबित होगा और इसी के साथ आरबीआई के गवर्नर ने डिजिटल भुगतान के लिए 24× 7 हेल्पलाइन -डिजी साथी भी लांच किया है।

UPI123PAY क्या है?

UPI123pay पर लोगों को फीचर फोन के माध्यम से पैसों के लेनदेन की अनुमति देता है। इसके द्वारा पैसों के लेनदेन करने में सिस्टम को इंटरनेट कनेक्शन की जरूरत नहीं है। यूजर्स आसानी से इसके माध्यम से पेमेंट कर सकते हैं जबकि अन्य यूपीआई माध्यम के लिए यूजर्स को इंटरनेट की आवश्यकता होती है।

आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास का कहना है कि इस UPI123PAY फीचर फोन के द्वारा अधिक से अधिक लोगों को डिजिटल पेमेंट से जोड़ना है

UPI '123PAY' के लाभ

 • UPI '123PAY' उन यूजर्स की मदद करेगा जो फीचर फोन का इस्तेमाल करते हैं।

• UPI 123Pay यूजर्स को स्कैन एंड पे को छोड़कर लगभग सभी वित्तीय लेनदेन के लिए फीचर फोन का इस्तेमाल किया जा सकेगा।

• इसे इंटरनेट कनेक्शन की आवश्यकता नहीं है।

• इसका उपयोग करने के लिए यूजर्स को अपने बैंक अकाउंट को फीचर फोन से लिंक करना होगा।

 • फीचर फोन यूजर्स अब चार टेक्निकल ऑप्शन के आधार पर कई तरह से ट्रांजेक्शन कर सकते हैं।

 • इसमें आईवीआर (इंटरैक्टिव वॉयस रिस्पांस) नंबर पर कॉल करना, फीचर फोन में ऐप की कार्यक्षमता, मिस्ड कॉल-आधारित अप्रोच और प्रॉक्सीमिटी साउंट-बेस्ड पेमेंट्स भी शामिल हैं।

 • यूजर्स बैंक खातों को लिंक करने, यूपीआई पिन सेट करने या बदलने में भी सक्षम होंगे।

 UPI123Pay इस्तेमाल कैसे करें?

• इसके लिए सबसे पहले यूजर्स को अपना नंबर अपने बैंक अकाउंट UPI123Pay से लिंक करें।

• अब अपने डेबिट या क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करके UPI पिन सेट करें।

• इसके बाद यूजर अपने फीचर फोन से IVR पर कॉल करके सर्विसेज का फायद उठा सकते हैं जिनमें मनी ट्रांसफर, इलेक्ट्रीसिटी बिल, एलपीजी बिल आदि शामिल हैं।

• इसके लिए यूजर्स को सबसे पहले सर्विस सिलेक्ट करनी होगी, उसके बाद वह नंबर डालना होगा जिस पर पैसे ट्रांसफर करना चाहते हैं।

• इसके बाद राशि डाल कर अपनी यूपीआई पिन दर्ज करें, पेमेंट सफलतापूर्वक हो जाएगा।

• किसी व्यापारी को पेमेंट करने के लिए आप इन तरीकों में से कोई एक सिलेक्ट कर सकते हैं।

- पहला है ऐप का इस्तेमाल और दूसरा है मिस्ड कॉल देकर।

- इसके अलावा एक तुरंत पैसे ट्रांसफर करने का एक वॉइस तरीका भी है।

मदद के लिए भी जारी की गई सुविधा

यूजर्स डिजिटल पेमेंट के लिए किसी भी सवाल या शिकायत के लिए www.digisaathi.info पर जा सकते हैं या फिर 14431 या 1800 891 3333 पर कॉल कर सकते हैं।

The LokDoot News Desk The lokdoot.com News Desk covers the latest news stories from India. The desk works to bring the latest Hindi news & Latest English News related to national politics, Environment, Society and Good News.