विजय रुपानी ने दिया सीएम पद से इस्तीफा,भुपेंद्र पटेल बनेंगे अगले सीएम

विजय रुपानी के अचानक सीएम पद से इस्तीफा देने से गुजरात का राजनीतिक माहौल गर्म, विधायक दल ने चुना भुपेंद्र पटेल को अपना नेता

September 12, 2021 - 17:27
December 9, 2021 - 11:37
 0
विजय रुपानी ने दिया सीएम पद से इस्तीफा,भुपेंद्र पटेल बनेंगे अगले सीएम
भुपेंद्र पटेल @Aaj Tak

विजय रुपानी के इस्तीफे के बाद यह उम्मीद की जा रही थी कि गुजरात के अगले मुख्यमंत्री के रुप में गुजरात के उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल शपथ लेंगे, लेकिन पहली बार विधायक बने भुपेंद्र पटेल का सीएम बनना सब के लिए हैरानी की बात थी,और सबसे ज्यादा नितिन पटेल के लिए जो उनके आंखों से छलकते आंसू साफ बयां कर रहे थे। पत्रकारों के पुछे जाने पर नितिन पटेल ने कहा कि "मैं 6 बार से विधायक बनता आ रहा हूँ, और जब तक लोगों का प्यार और विश्वास मुझ पर बना रहेगा मैं ऐसे ही आगे बढ़ता रहूँगा। मैं  भुपेंद्र पटेल के सीएम पद के लिए चुने जाने पर बहुत ख़ुश हूँ। हर इंसान लोगों का भरोसा जीत कर ही कामयाब बनता है, और लोगों की बदौलत ही एक आम आदमी मिशाल बनता है। हर किसी को कामयाब बनने में वक्त लगता है। मैं बीजेपी में 18 साल की उम्र से काम कर रहा हूँ, और आगे भी करता रहूँगा चाहे मुझे कोई भी ज़िम्मेदारी मिले। मेरा काम लोगों की सेवा करना है, क्योंकि मैं यहाँ तक उन्हीं लोगों की वजह से पहुँचा हूँ।"

आज होगा शपथ समारोह:

दोपहर 2.20 पर आज भुपेंद्र पटेल मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने वाले हैं। विधायक दल की बैठक में सबसे पीछे बैठने वाले भुपेंद्र पटेल ने सीएम पद की दौड़ में सबसे आगे निकलकर सबको चौका दिया। 

भुपेंद्र पटेल पहुँचे डिप्टी सीएम के घर:

सीएम बनने की ख़ुशी में भुपेंद्र पटेल सुबह-सुबह डिप्टी सीएम नितिन पटेल के घर मिलने पहुँचे, और उनसे आशीर्वाद लिया नितिन पटेल ने भी तहे-दिल से भुपेंद्र पटेल का स्वागत करते हुए उन्हें गले लगाकर  आशीर्वाद दिया और अपना मार्गदर्शन देने की बात की।

कई दिग्गज़ नेताओं ने भुपेंद्र पटेल को सीएम बनने की बधाई दी:

अमित शाह समेत कई दिग्गज़ नेताओं ने भुपेंद्र पटेल को सीएम बनने की बधाई दी है, और शपथ समारोह में शामिल होने की बात कही है। शपथ समारोह में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी शामिल हो सकते हैं। इस शपथ समारोह में सिर्फ भुपेंद्र पटेल ही सीएम पद की शपथ लेंगे बाकि विधायक और मंत्रियों में किसी तरह की फेरबदल होने पर उन्हें बाद में शपथ दिलाई जाएगी।

नरेंद्र सिंह तोमर और प्रह्लाद जोशी ने चुना विधायक दल का नेता:

कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और प्रह्लाद जोशी की निगरानी में गुजरात के नए सीएम पद के लिए भूपेंद्र पटेल का चुना जाना सबको चौकाने वाला निर्णय है, क्योंकि विजय रुपानी के बाद जितने भी लोग सीएम पद के दावेदार थे उन्हें कोई ज़िम्मेदारी नहीं दी गई ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि भूपेंद्र पटेल अपनी ज़िम्मेदारी कैसे निभाते हैं।

कौन है गुजरात के नए सीएम भूपेंद्र पटेल? 

पाटीदार समाज़ से ताल्लुक रखने वाले भूपेंद्र पटेल आरएसएस से काफ़ी वक़्त से जुड़े हुए हैं। भूपेंद्र पटेल एयूडीए के अध्यक्ष भी बन चुके हैं। भूपेंद्र पटेल का राजनीतिक सफ़र अब तक काफ़ी अच्छा रहा है। 2017 के चुनाव में जीत दर्ज करने के साथ भूपेंद्र पटेल ने विधानसभा चुनाव में 1 लाख से ज्यादा वोटों से जीत दर्ज की थी।भूपेंद्र पटेल आनंदीबेन पटेल के काफ़ी क़रीबी नेता माने जाते हैं।

The LokDoot News Desk The lokdoot.com News Desk covers the latest news stories from India. The desk works to bring the latest Hindi news & Latest English News related to national politics, Environment, Society and Good News.