सीएम योगी आदित्यनाथ के 'अब्बा जान' वाले बयान से सोशल मीडिया पर मचा हंगामा

योगी आदित्यनाथ को उनके 'अब्बा जान' वाले बयान पर सोशल मीडिया यूजर्स ने आड़े हाथों लिया, कहा कि योगी आदित्यनाथ सांप्रदायिक भावना भड़काने की साजिश कर रहे हैं।

September 13, 2021 - 14:41
December 9, 2021 - 11:39
 0
सीएम योगी आदित्यनाथ के 'अब्बा जान' वाले बयान से सोशल मीडिया पर मचा हंगामा
सीएम योगी आदित्यनाथ @Zee News

यूं तो उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने बयानों कि वजह से हमेशा  ही सुर्खियों में बने रहते हैं पर उनके हाल ही में दिए गए एक बयान ने सोशल मीडिया पर नया हंगामा खड़ा कर दिया है। दरअसल, योगी आदित्यनाथ रविवार को कुशीनगर में एक सभा को संबोधित कर रहे थे। अपने भाषण में उन्होंने अपने पिछले चार साल के कार्यकाल की उपलब्धियों का जिक्र किया। वे जनता से प्रश्न कर पूछ रहे थे कि क्या उन्हें सुविधाओं का लाभ मिल रहा है? उन्होंने भीड़ से पूछा कि अब राशन मिल रहा है या नहीं ? इसी के साथ, उन्होंने कहा "पीएम मोदी के नेतृत्व में तुष्टिकरण की राजनीति के लिए कोई जगह नहीं है। हर गरीब को शौचालय दिया गया। क्या शौचालय देने के लिए किसी का चेहरा देखा गया? अब राशन मिल रहा है न? क्या 2017 से पहले भी मिलता था? तब तो अब्बा जान कहने वाले राशन हजम कर जाते थे। तब कुशीनगर का राशन नेपाल और बांग्लादेश पहुंच जाता था। आज कोई गरीबों का राशन निगलेगा तो जेल जाएगा।”

बता दें कि, 'अब्बा जान‌' शब्द का इस्तेमाल मुस्लिम पिता को संबोधित करने के लिए होता है। उन्होंने पिछले महीने भी विधानसभा में कुछ ऐसा  बयान देते हुए कहा था कि "अब्बा जान ने टीका लगवा लिया"। उन्होंने इस  टिप्पणी से सपा नेता अखिलेश यादव पर तंज करने का प्रयास किया था जिन्होंने अपने पिता मुलायम सिंह यादव के टीका लगवाने के बाद ही वैक्सीनेशन की डोज ली थी। सीएम योगी आदित्यनाथ को उनके इस बयान के लिए सोशल मीडिया यूजर्स ने आड़े हाथों लिया है। लोग इसे सांप्रदायिक भावना भड़काने वाला बयान बता रहें हैं। अब्दुल्लाह, महुआ मोइत्रा, कपिल सिब्बल जैसी कई विपक्ष के  बड़े नेताओं ने भी योगी आदित्यनाथ को उनके बयान के चलते घेरने की कोशिश की ।

The LokDoot News Desk The lokdoot.com News Desk covers the latest news stories from India. The desk works to bring the latest Hindi news & Latest English News related to national politics, Environment, Society and Good News.