वाराणसी में समर्पण अभियान के तहत 23 सितंबर से शुरू होगा सहायता कैंप, हो चुकी है पूरी तैयारियां
प्रधानमंत्री के जन्मदिन के अवसर पर घोषित भाजपा के सेवा और समर्पण अभियान के तहत 23 सितंबर से वाराणसी के सभी विधानसभा क्षेत्रों में सरकारी योजनाओं के शिविर लगाए जाएंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर मनाया जाने वाले भाजपा के सेवा और समर्पण अभियान के तहत 23 सितंबर से वाराणसी के सभी विधानसभा क्षेत्रों में सरकारी योजनाओं के शिविर लगाए जाएंगे।
इस शिविर में लोगों को तरह-तरह की योजनाओं के बारे में जानकारी मिलेगी और आयुष्मान कार्ड भी बनाया जायेगा। यह शिविर सुबह 10 बजे से 1 बजे दोपहर तक चलेगा, जिसमें वहाँ आये हुए लोगों का रजिस्ट्रेशन किया जाएगा। इस कैंप में कोरोना टीकाकरण की भी व्यवस्था की गई है, जिसमें उन लोगों को टीका लगेगा जिन्होंने अब तक टीका नहीं लिया है।
आपको बता दें, कि भाजपा नेताओं ने देश के प्रधानमंत्री और अपने पसंदीदा नेता नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को सेवा और समर्पण अभियान के तौर पर मनाने का फैसला किया था। जिसके तहत 17 सितंबर से 7 अक्टूबर तक सेवा और समर्पण अभियान चलाने की बात की थी। प्रधानमंत्री मोदी का जन्मदिन 17 सितंबर को मनाया जाता है। चूंकि वह देश के प्रधानमंत्री के साथ-साथ वाराणसी से सांसद भी है। इसलिए वाराणसी के सभी विधानसभा क्षेत्रों में भी सरकारी योजनाओं के शिविर लगाए जाएंगे। इस अभियान के सर संचालक वाराणसी क्षेत्र के महामंत्री अशोक चौरसिया ने अभियान के बारे में बताते हुए कहा कि वाराणसी के तीनों विधानसभाओं के आवेदकों के लिए जगतगंज में मौजूद संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के खाली परिसर में शिविर लगाया जायेगा। महामंत्री अशोक चौरसिया के अलावा इस शिविर की देखरेख आलोक श्रीवास्तव, अभिषेक मिश्रा और जगदीश त्रिपाठी की निगरानी में होंगी।
शिविर में मौजूद रहेंगे खास मेहमान:
इस शिविर में मेहमान के तौर पर राज्यमंत्री डा.नीलकंठ तिवारी, रविंद्र जायसवाल और सौरभ श्रीवास्तव भी मौजूद रहेंगे। वाराणसी क्षेत्र के मीडिया सलाहकार नवरतन राठी ने शिविर के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि शिविर में लोगों का आयुष्मान कार्ड बनवाया जायेगा। उन्होंने बताया कि जिन लोगों ने अब तक कोरोना का टीका नहीं लिया है उनके लिए शिविर में टीका लगवाने की व्यवस्था की गई है, और शिविर में लोगों को शिक्षा,रोजगार, बाल विकास, कृषि और पशुपालन से जुड़ी तमाम जानकारियां दी जाएंगी।
कौन से विधानसभा का शिविर कहाँ लगा:
जगतपुर डिग्री कालेज में रोहनिया विधान सभा का शिविर, सेवापुरी विकास खंड में सेवापुरी विधानसभा का शिविर, सुभद्रा इंटर कालेज में पिंडरा विधानसभा का शिविर, विकास खंड चोलापुर में अजगरा विधानसभा का शिविर और महादेव पीजी कालेज में शिवपुर विधानसभा के शिविर लगेंगे।
यह भी पढ़ें: गोआ में वादों का दौर शुरू, केजरीवाल ने हर घर के एक बेरोजगार को नौकरी देने का किया वादा