इस फेस्टिवल सीजन वार्डविज़र्ड इनोवेशन्स एण्ड मोबिलिटी लिमिटेड अपनी उत्पादन क्षमता को दोगुना कर देगा, जानिए क्या है तैयारी

इलेक्ट्रिक टूव्हीलर बाईक ब्रॉण्ड 'जॉय ई-बाईक' के सबसे बड़े निर्माताओं में से एक वार्डविज़र्ड इनोवेशन्स एण्ड मोबिलिटी लिमिटेड ने अक्टूबर 2021 तक अपनी उत्पादन क्षमता को दोगुना करने की पूरी तैयारी कर ली है।

September 29, 2021 - 16:25
December 10, 2021 - 09:31
 0
इस फेस्टिवल सीजन वार्डविज़र्ड इनोवेशन्स एण्ड मोबिलिटी लिमिटेड अपनी उत्पादन क्षमता को दोगुना कर देगा, जानिए  क्या है तैयारी
WardWizard Innovations & Mobility Limited

इलेक्ट्रिक टूव्हीलर बाईक ब्रॉण्ड 'जॉय ई-बाईक' के सबसे बड़े निर्माताओं में से एक वार्डविज़र्ड इनोवेशन्स एण्ड मोबिलिटी लिमिटेड ने अक्टूबर 2021 तक अपनी उत्पादन क्षमता को दोगुना करने की पूरी तैयारी कर ली है इसके लिए वार्डविज़र्ड इनोवेशन्स एण्ड मोबिलिटी लिमिटेड वड़ोदरा युनिट में एक ऑटोमेटिक असेम्बली लाईन स्थापित करने की दिशा में आगे बढ़ रहा है। त्योहारों के सीज़न को लेकर भी कंपनी को ज्यादा बिक्री की उम्मीद है। इलेक्ट्रिक टूव्हीलर बाईक की मार्केट में बढ़ती डिमांड को लेकर कंपनी अक्टूबर 2021 से अपने नई ऑटोमेटिक असेम्बली लाईन में काम शुरू कर देगी, इसके साथ ही कंपनी की साल भर की उत्पादन क्षमता 1 लाख युनिट्स से बढ़कर सीधे 2 लाख युनिट्स हो जाएगी। कंपनी के अनुसार बढ़ती मांग को देखते हुए कंपनी की उत्पादन क्षमता को भविष्य में 6 लाख युनिट्स तक भी बढ़ाया जा सकता है।

कंपनी डीलरशिप्स बढ़ाने की कर रही तैयारी:
कंपनी के पास अभी टीयर 1, टीयर 2, और टीयर 3 शहरों को मिला कर लगभग 400 डीलरशिप्स हैं, जिसे कंपनी इस वित्तीय वर्ष तक 750 से ज्यादा करने की तैयारी में है। बात अगर बिक्री की कि जाए तो कंपनी ने अगस्त 2021 में 2000 युनिट्स की बिक्री की और 5000 से ज्यादा का ऑर्डर बुक किया जिसको देखते हुए कंपनी का हौसला काफी बुलंद है,और त्योहारों के सीजन को लेकर भी उम्मीद जताई जा रही है कि बिक्री ज्यादा होगी। 

सरकार से मिला प्रोत्साहन:
वार्डविजर्ड इनोवेशन्स एण्ड मोबिलिटी लिमिटेड की चीफ ऑपरेशन ऑफिसर(सीओओ) श्रीमति शीतल भालेराव ने बताया कि कंपनी विभिन्न बाजारों में जॉय ई-बाईक इलेक्ट्रिक स्कूटरों और बाईक की सप्लाई बढ़ाने के लिए हर संभव कोशिश कर रही है और हम इसमें कामयाब भी होंगे। सरकार की तरफ से भी काफी मदद मिली है जिससे हमारा मनोबल काफी बढ़ा है। एक सर्वे में पता चला है कि उत्तरी क्षेत्र में ज़्यादातर राज्य लोकल परिवहन को तर्जी दे रहे हैं इसलिए बाजारों में हम अपनी पकड़ बनाना चाहते हैं। इस साल के अंत तक हमारी कंपनी ने नए प्रोडक्ट्स मार्केट में उतारने के लिए सारी तैयारियाँ कर ली हैं, हमें उम्मीद है कि आने वाले त्योहारों में कंपनी अब तक की सबसे ज्यादा बिक्री करेगी। 

वार्डविजर्ड इनोवेशन्स एण्ड मोबिलिटी लिमिटेड क्या है?
वार्डविजर्ड इनोवेशन्स एण्ड मोबिलिटी लिमिटेड जॉय ई-बाईक की ओर से इलेक्ट्रिक वाहन बनाने वाली ऑटो निर्माता कंपनी है। इसको इलेक्ट्रिक वाहन के निर्माण में पहली बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) लिस्टेड कंपनी होने का गौरव प्राप्त है,जिसके लिए यह भारत में इलेक्ट्रिक वाहन को बढ़ावा देने और पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए काम करती है जिससे हरियाली और साफ सफाई को बढ़ावा मिले। कंपनी जॉय ई-बाईक्स के माध्यम से पुराने जमाने के ईधन वाले वाहनों को इलेक्ट्रिक वाहन में बदलने के लिए काम कर रही है। वहीं दुसरी तरफ इसकी एक और ब्राण्ड व्योम इनोवेशन्स है, जो होम अप्लायन्स की जरूरतों को बाजार में पूरा करती है। भारत में कंपनी का फुटप्रिंट 25 शहरों में फैला हुआ है, और भविष्य में कंपनी पूरे देश में अपने विस्तार के लिए रात-दिन काम कर रही है।

यह भी पढ़े:पंचतत्व में विलीन हुए सिद्धार्थ शुक्ला, शहनाज गहरे सदमें मे

Mohammad Altaf Ali Global Opinions Writer at @The Lokdoot.com