अरविंद केजरीवाल ने कहा, ऐसा सीएम दूंगा जिस पर पंजाब के लोगों को होगा गर्व

दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने एक ब्यान में कहा है कि आम आदमी पार्टी (आप) पंजाब में एक ऐसे व्यक्ति को मुख्यमंत्री बनाएंगी जिस पर सभी को गर्व होगा। 

September 30, 2021 - 12:49
December 10, 2021 - 09:30
 0
अरविंद केजरीवाल ने कहा, ऐसा सीएम दूंगा जिस पर पंजाब के लोगों को होगा गर्व
अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)

आप पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने एक ब्यान में कहा है कि आम आदमी पार्टी (आप) पंजाब में एक ऐसे व्यक्ति को मुख्यमंत्री बनाएंगी जिसपर सभी को गर्व होगा। अरविंद केजरीवाल से पुछा गया कि आप की तरफ से पंजाब में मुख्यमंत्री पद के लिए कौन सा नया चेहरा होगा इस पर केजरीवाल ने कहा कि जो भी आम आदमी पार्टी का सीएम होगा उस पर पंजाब के लोगों को गर्व होगा।


बता दें कि अगले साल पांच राज्यों में चुनाव होने वाले हैं जिसमें एक राज्य पंजाब भी है। सभी पार्टियाँ अभी से पंजाब के लोगों का भरोसा जीतने में जुट गई हैं। वहीं कांग्रेस पार्टी अपनी अंदरूनी समस्याओं में उलझी हुई है जिसको देखते हुए आम आदमी पार्टी (आप) ने कांग्रेस पर निशाना साधा है। नवजोत सिंह सिद्धू के इस्तीफे के बाद आप पार्टी के द्वारा कहा गया था कि नवजोत सिंह सिद्धू को पंजाब में एक दलित को मुख्यमंत्री बनते देखना गवारा नहीं हुआ इसलिए नवजोत सिंह सिद्धू ने अपने पद से  इस्तीफा दिया है।


वहीं हाल ही में केजरीवाल ने कहा कि हम आने वाले दिनों में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे, जिसमें कुछ बातें लोगों के सामने रखी जाएंगी। बता दें कि उस वक्त केजरीवाल पंजाब के मोहाली में मौजूद थे जहां उन्होंने पंजाब के बरगाड़ी बेअदबी मामले को भी सामने रखा। उन्होंने कहा कि बरगाड़ी बेअदबी केस को लेकर पंजाब के लोगों को बहुत सारी समस्याएं हुई हैं, मुझे इस बारे में कहने की जरूरत नहीं है कि इस बरगाड़ी बेअदबी मामले का मास्टरमाइंड कौन है?
चरणजीत सिंह चन्नी साहब को कुंवर विजय प्रताप सिंह की रिपोर्ट को ध्यान से पढ़ना चाहिए उन्हें मास्टरमाइंड के नामों का पता चल जाएगा।


क्या है बरगाड़ी बेअदबी केस?

बरगाड़ी बेअदबी केस 2015 में सामने आया था, जिसमें 12 अक्टूबर 2015 को पंजाब के बरगाड़ी गांव के गुरुद्वारा साहिब के करीब पावन स्वरूप की बेअदबी की घटना को अंजाम दिया गया था। इसके कुछ वक्त पहले भी 24 सितंबर को इसी गुरुद्वारा साहिब के बाहर पोस्टर लगाकर इस वारदात की ओर इशारा किया गया था। 12 अक्टूबर 2015 की घटना के बाद 14 अक्टूबर को पुलिस द्वारा फायरिंग कर दी गई, इसमें 25 से ज्यादा लोग जख्मी हो गए थे।

कांग्रेस की आपसी कलह का फायदा उठा रही है आप पार्टी:

2017 के विधानसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी पंजाब में सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी बनी थी। उस चुनाव में आम आदमी पार्टी को राज्य की 20 सीटों पर जीत मिली थी। इस बार कांग्रेस के भीतर आपसी विवाद का फायदा आम आदमी पार्टी उठाना चाहती है जिसके लिए वह अभी से काफी मेहनत कर रही है,और माना जा रहा है कि आम आदमी पार्टी राज्य में अपनी मजबूत पकड़ बना सकती है। आम आदमी पार्टी सरकार विरोधी भावनाओं को आधार बनाकर चुनाव प्रचार कर रही है, और साथ में पंजाब में एक नई पार्टी को मौका देने की बात भी कर रही है। पार्टी ने दिल्ली की तर्ज पर पंजाब में भी फ्री बिजली देने तथा बेरोजगारी दूर करने की बात की है।

यह भी पढ़े:छात्र नेता कन्हैया कुमार आज होंगे कांग्रेस में शामिल, साथ में होंगे जिग्नेश मेवानी

Mohammad Altaf Ali Global Opinions Writer at @The Lokdoot.com