भारत में फिर से बढ़े कोरोना के मामले, 43263 नए केस सामने आए
कोरोना एक बार फिर अपना प्रकोप दिखाना शुरू कर दिया है। इसको तीसरी लहर की दस्तक मानी जा रही है। देश में गुरुवार को कोरोना के 43,263 नये मामले सामने आये।
कोरोना एक बार फिर अपना प्रकोप दिखाना शुरू कर दिया है। इसको तीसरी लहर की दस्तक मानी जा रही है। देश में गुरुवार को कोरोना के 43,263 नये मामले सामने आये। इन आंकड़ों ने एक बार फिर सरकार की चिंता बढ़ा दी है। साथ ही सरकार को भी पिछली स्तिथि के मद्देनजर स्वास्थ्य संबंधी सुविधा पर ध्यान देना चाहिए। सुबह नौ बजे तक यूनियन हेल्थ मिनिस्ट्री ने 3,31,39,981 आकड़ें जारी किए।
बीते 24 घंटे में केरल में 30,196 नये केस रिकॉर्ड हुए तो वहीं 338 लोगों ने कोरोना से दम तोड़ा। जिसके बाद मौत का अकड़ा बढ़कर 4,41,749 पहुँच गया है।
अगर पिछले 24 घंटों में एक्टिव केस की बात करें तो 2,358 नए मामले सामने आए हैं। इस समय 97.48 प्रतिशत रिकवरी रेट है. वहीं बीते 24 घंटो में 40,567 से भी ज़ादा लोग डिस्चार्ज हो चुके है। अब कोरोना से ठीक होकर लोगों का वापस जाने का आंकड़ा 3,23,04,618 पहुँच गया है।
हर हफ्ते के पॉजिटिव रेट की बात करें तो 2.43 प्रतिशत है। जो कि पिछले 76 दिनों के मुकाबले 3 प्रतिशत से कम है। हालांकि, रोजाना एक्टिव केस की दर 2.38 प्रतिशत बताई गई है, जो पिछले 10 दिनों के मुकाबले 3 प्रतिशत से कम है।
आंकड़े बताते है कि आठ सितम्बर तक कोविड के 53.68 प्रतिशत सैंपल लिए जा चुके हैं।
देश में वैक्सीनेशन की ड्राइव 16 जनवरी से शुरू हो गयी थी जिसे सबसे पहले फ्रंट लाइन वर्कर को लगाई गई थी। अब करीब 71.65 करोड़ लोगों को वैक्सीन लग चुकी है और बीते 24 घंटे में 86,51,701 डोज़ दी जा चुकी है।