छात्र नेता कन्हैया कुमार आज होंगे कांग्रेस में शामिल, साथ में होंगे जिग्नेश मेवानी
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) की स्टूडैंट विंग के नेता कन्हैया कुमार आज कांग्रेस में शामिल होने जा रहे हैं, उनके साथ गुजरात के युवा नेता जिग्नेश मेवानी भी कांग्रेस में शामिल होंगे।
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) की स्टूडैंट विंग के नेता कन्हैया कुमार आज कांग्रेस में शामिल होने जा रहे हैं, उनके साथ गुजरात के युवा नेता जिग्नेश मेवानी भी कांग्रेस में शामिल होंगे। अभी हाल में ही कन्हैया कुमार ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी से मुलाकात की थी तभी से यह अनुमान लगाया जा रहा था कि कन्हैया कुमार कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं। कन्हैया कुमार अखिल भारतीय छात्र परिषद (AISF) के नेता भी रह चुके हैं। खबरों के मुताबिक आज दोपहर बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी कन्हैया कुमार और जिग्नेश मेवानी को पार्टी में शामिल करेंगे इसके बाद सभी लोग प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल होंगे पर अभी तक यह बात सामने नहीं आयी है, कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी प्रेस कॉन्फेंस में मौजूद रहेंगे।
कन्हैया कुमार को मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी:
कन्हैया कुमार और जिग्नेश मेवानी मंगलवार को कांग्रेस में शामिल होने से पहले आईटीओ के करीब शहीद पार्क में भगत सिंह की प्रतिमा पर माला चढाएंगे। माना जा रहा है कि कन्हैया कुमार को कोई बड़ी जिम्मेदारी मिलने वाली है, उन्हें सिर्फ बिहार तक सीमित नहीं किया जाएगा। कन्हैया कुमार और जिग्नेश मेवानी इससे पहले चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर से भी राजनीतिक विचार पर मुलाकात कर चुके हैं।
प्रशांत किशोर की सलाह पर लिया फैसला:
सूत्रों के मुताबिक, चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने ही राहुल गांधी को कन्हैया कुमार और जिग्नेश मेवानी को पार्टी में शामिल करने की सलाह दी है, क्योंकि कांग्रेस में पुराने नेताओं की लोगों के बीच दिलचस्पी खत्म होती जा रही है जबकि कन्हैया कुमार और जिग्नेश मेवानी जैसे उभरते और युवा नेताओं की जरुरत है, जिसके बाद राहुल गांधी ने यह फैसला लिया है।
कन्हैया कुमार कौन है?
आपको बता दें कि इसी साल फरवरी के महीने में भाकपा की एक अहम बैठक हुई थी जिसमें कन्हैया कुमार पर मारपीट के आरोप में निंदा प्रस्ताव पारित किया गया था। जिसमें लगभग सभी ने कन्हैया कुमार के खिलाफ निंदा प्रस्ताव का समर्थन किया था। जिसके बाद से ही कन्हैया कुमार का भाकपा के साथ रिश्ते कुछ ठीक नहीं थे,और अटकलें लगाई जा रही थी कि कन्हैया कुमार जदयू नेता से मुलाकात करेंगे लेकिन बात नहीं बनी जिसके बाद कन्हैया कुमार ने कांग्रेस का हाथ थामा है। कन्हैया कुमार बिहार के बेगूसराय जिले में रहते हैं,और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) की स्टूडैंट विंग के नेता रह चुके हैं। उन्होंने 2019 में 17वीं लोकसभा चुनाव में बेगूसराय से लोकसभा चुनाव लड़ा था,लेकिन उन्हें भाजपा के नेता गिरिराज सिंह ने 4 लाख 22हजार वोटों से हरा कर दोबारा केन्द्रीय मंत्री बन गए थे।
यह भी पढ़े:संयुक्त किसान मोर्चा का भारत बंद आज,सुबह से ही यातायात व्यवस्था प्रभावित