JNU छात्र संघ चुनाव 2025: लेफ्ट के गढ़ में ABVP के वैभव मीणा ने संयुक्त सचिव पद पर जीता छात्रों का भरोसा
जेएनयू छात्र संघ चुनाव 2025 में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने संयुक्त सचिव पद और 42 में से 24 काउंसलर सीटों पर जीत दर्ज कर महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है वहीं राजस्थान के वैभव मीणा ने संयुक्त सचिव पद पर विजय प्राप्त की है जबकि अन्य तीन पदों पर लेफ्ट का कब्जा रहा।

नई दिल्ली, 27 अप्रैल 2025 — जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) छात्र संघ चुनाव 2024-25 के नतीजे सामने आ गए हैं, जिनमें अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने संयुक्त सचिव पद के साथ-साथ 42 में से 24 काउंसलर सीटों पर जीत दर्ज की है। संयुक्त सचिव पद पर ABVP के उम्मीदवार वैभव मीणा विजयी रहे।
यह चुनाव परिणाम जेएनयू के राजनीतिक परिदृश्य में उल्लेखनीय बदलाव का संकेत माना जा रहा है, जहां परंपरागत रूप से वामपंथी संगठन प्रभावी रहे हैं। हालांकि इस बार भी लेफ्ट ने ही चार में से तीन पदों पर जीत दर्ज की है परंतु वोटों का अंतर अन्य वर्षों के मुकाबले काफी कम रहा है।
केंद्रीय पैनल के नतीजे
ABVP ने संयुक्त सचिव पद पर जीत हासिल की, जबकि अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और महासचिव के पदों पर वामपंथी गठबंधन ने बढ़त बनाए रखी। तीन शीर्ष पदों पर मुकाबला कड़ा रहा और ABVP के उम्मीदवार अंतिम चरण तक कड़ी चुनौती देते रहे।
वैभव मीणा का परिचय
वैभव मीणा राजस्थान के करौली जिले से हैं और एक जनजातीय किसान परिवार से आते हैं। उन्होंने राजस्थान विश्वविद्यालय से स्नातक और काशी हिंदू विश्वविद्यालय से हिंदी साहित्य में स्नातकोत्तर की पढ़ाई की है। वर्तमान में वे जेएनयू के भारतीय भाषा केंद्र में हिंदी साहित्य के शोधार्थी हैं और जूनियर रिसर्च फेलोशिप (JRF) धारक हैं। इसके अलावा वे कावेरी छात्रावास के अध्यक्ष भी हैं और राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) से भी जुड़े रहे हैं।
नेताओं की प्रतिक्रिया
ABVP जेएनयू इकाई के अध्यक्ष राजेश्वर कांत दुबे ने कहा कि यह परिणाम राष्ट्रवादी सोच और छात्र हितों के प्रति छात्रों के बढ़ते विश्वास को दर्शाता है। संयुक्त सचिव पद पर विजयी वैभव मीणा ने भी छात्रों के लिए पारदर्शिता और अकादमिक उत्कृष्टता को बढ़ावा देने का संकल्प व्यक्त किया।