ZeroHour:वाद-विवाद समिति, आर्यभट्ट महाविद्यालय द्वारा आयोजित वाद विवाद प्रतियोगिता में दयाल सिंह महाविद्यालय बना विजेता

आर्यभट्ट महाविद्यालय की वाद विवाद समिति Zerohour द्वारा आयोजित आचार्य आर्यभट्ट स्मृति संसदीय वाद विवाद प्रतियोगिता के प्रथम संस्करण में दयाल सिंह महाविद्यालय विजेता के रूप में ख्याति प्राप्त कर पाया, वहीं शिवाजी-एआरएसडीक्रॉस टीम ने उपविजेता का खिताब हासिल किया।

April 13, 2022 - 08:06
April 16, 2022 - 20:26
 0
ZeroHour:वाद-विवाद समिति, आर्यभट्ट महाविद्यालय द्वारा आयोजित वाद विवाद प्रतियोगिता में दयाल सिंह महाविद्यालय बना विजेता
दयाल सिंह महाविद्यालय की विजेता टीम

ZeroHour:वाद-विवाद समिति, आर्यभट्ट महाविद्यालय द्वारा 2 एवं 3 अप्रैल 2022 को आचार्य आर्यभट्ट स्मृति संसदीय वाद विवाद प्रतियोगिता के प्रथम संस्करण का आयोजन किया गया। जहां पहले दिन ऑनलाइन माध्यम से प्रथम तीन राउंड संपन्न कराए गए वहीं अगले दिन चयनित टीमों के साथ पुर्णत: ऑफलाइन व्यवस्था के साथ
कॉविड के दौर को पीछे छोड़ते हुए क्वार्टर , सेमी फ़ाइनल एवं फाइनल मैच का आयोजन हुआ। प्रतियोगिता समिति के अध्यक्ष शुभम भक्ता के नेतृत्व में एक सफल ऑफलाइन आयोजन रही। प्रथम पड़ाव की शुरुआत कॉलेज प्राचार्य प्रो ० मनोज सिन्हा की अनुपम वाणी के साथ ऑनलाइन माध्यम में हुई, जिसके पश्चात् कार्यक्रम के मुख्यातिथि प्रो ० श्री प्रकाश सिंह ( निदेशक : दक्षिण परिसर ) द्वारा प्रतिभागियों एवं आयोजक समिति का मार्ग प्रशस्त किया गया। इनके आगमन से नव ऊर्जा तथा सकारात्मकता का संचार हुआ।

मुखतिथियो द्वारा हौसला अफज़ाई के बाद पहले दिन तीन मैच का आयोजन किया गया जहा जमकर तर्क वितर्क करते प्रतिभागियों ने अपने कौशल का प्रदर्शन किया। कुल 24 दलों में से पहले तीन राउंड में प्रदर्शन के आधार पर सर्वश्रेष्ठ आठ दलों का चयन हुआ जिनमें मिरांडा हाउस , दयाल सिंह कॉलेज, हिंदू कॉलेज , शहीद भगत सिंह महाविद्यालय ( प्रात:), शिवाजी -एआरएसडी क्रॉस , शहीद भगत सिंह महाविद्यालय ( सांध्य) एवं श्री वेंकटेश्वर महाविद्यालय कड़ी मशक्कत के बाद जगह बना पाए ।

आर्यभट्ट महाविद्यालय की वाद विवाद समिति Zerohour द्वारा आयोजित आचार्य आर्यभट्ट स्मृति संसदीय वाद विवाद प्रतियोगिता के प्रथम संस्करण पर अपनी प्रतिभा की छाप छोड़ते हुए दयाल सिंह महाविद्यालय तथा टीम शिवाजी - एआरएसडीक्रॉस फाइनलिस्ट बनने का उच्च मुकाम हासिल कर पाए, जहां एक काटें के मुकाबले में अपनी अद्भुत वाक् शैली का प्रदर्शन करते हुए दयाल सिंह महाविद्यालय विजेता के रूप में ख्याति प्राप्त कर पाया वहीं शिवाजी-एआरएसडीक्रॉस टीम ने उपविजेता का खिताब हासिल किया।

महाविद्यालय की संयोजिका प्रो ० प्रीती गच्चे द्वारा उत्कृष्ट अधिनिर्णायक मंडल को धन्यवाद स्वरूप स्मृति चिन्ह भेंट किए गए जिनमें राजेश झा, विकास कुमार, अंकित सिंह, हैप्पी सौरव, दिग्विजय विश्वकर्मा, हर्षिता , हर्ष सैन, संजीव सुमन यथा ऋतुराज जी शामिल थे। अपने व्यस्त दिनचर्या से समय निकालने के लिए सभी का आभार
व्यक्त किया गया तत्पश्चात प्राचार्य प्रो ० मनोज सिन्हा द्वारा समस्त मुख्यतिथियो एवं अतिथियों का अभिनंदन किया गया । इसके उपरान्त मुख्य अतिथि प्रो ० शरद कुमार सोनी ( सेंटर फॉर इनर एशियन स्टडीज , स्कूल ऑफ इंटरनेशनल स्टडीज , JNU) द्वारा विजेता, उपविजेता तथा सर्वश्रेष्ठ वक्ता के पुरुस्कारों को उनके योग्य
हकदारों को सौंपा गया।

अंततः समिति ZeroHour के अध्यक्ष शुभम भक्ता द्वारा कार्यक्रम के सफल अयोजन हेतु सभी के योगदान की सराहना की गईं। प्रतिभागियों को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी गई एवं धन्यवाद प्रस्ताव के माध्यम से बड़े हर्षोल्लास के साथ एक सफल अयोजन समापन किया गया।