DU Election: Hindu College : डीयू के हिंदू कॉलेज में छात्रों का अनिश्चित कालीन भूख हड़ताल जारी, छात्रों की बेहोशी के बाद भी नहीं ले रहा कोई सुध

Hindu College DU:प्रिंसिपल अंजू श्रीवास्तव के तानाशाही रवैए के ख़िलाफ़ कॉलेज के छात्र मनोज जांगिड़, स्वास्तिक लोचब, संजय गोदारा हरेश चौधरी व अन्य छात्र प्रशासन के ख़िलाफ़ अनिश्चि

September 16, 2023 - 02:36
September 16, 2023 - 02:42
 0
DU Election: Hindu College : डीयू के हिंदू कॉलेज में छात्रों का अनिश्चित कालीन भूख हड़ताल जारी, छात्रों की बेहोशी के बाद भी नहीं ले रहा कोई सुध
Hindu College Election: DU Election

किसी की बहुत मशहूर पंक्तियां हैं कि " उसूलों पर आंच आए तो टकराना जरुरी है, जिंदा अगर हो तो जिंदा नजर आना जरूरी है" और इन्हीं पंक्तियों को चरितार्थ  करने को लेकर प्रयासों की बात करें तो दिल्ली विश्वविद्यालय के हिंदू कॉलेज के छात्रों की कोशिशें हुबहू सटीक बैठती नजर आती है।

दरअसल दिल्ली विश्वविद्यालय के हिंदू कॉलेज में प्रिंसिपल अंजू श्रीवास्तव के तानाशाही रवैए के ख़िलाफ़ कॉलेज के छात्र मनोज जांगिड़ , स्वास्तिक लोचब, संजय गोदारा हरेश चौधरी व अन्य छात्र प्रशासन के ख़िलाफ़ अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठे हुए हैं। छात्रो का आरोप है कि प्रिंसिपल ने छात्रों की आवाज़ दबाने के लिए बिना कारण छात्रसंघ चुनाव के लिए नॉमिनेशन रद्द करके अपने किसी जानकार का नॉमिनेशन करा दिया है। वहीं भूख हड़ताल पर बैठे छात्रों की तबियत ख़राब होने की खबरें भी सामने आई हैं। वहीं छात्रों ने बताया की प्रशासन इतना अमानवीय हो चुका है कि भूख हड़ताल पर बैठे छात्रों और बेहोश हुए छात्रों के लिए चिकित्सकीय सुविधाएं मुहैया कराना तो दूर , छात्रों की सुध तक लेना उन्हें जरूरी नहीं लगता है। 

The LokDoot News Desk The lokdoot.com News Desk covers the latest news stories from India. The desk works to bring the latest Hindi news & Latest English News related to national politics, Environment, Society and Good News.