DUSU Election 2023: एनएसयूआई (NSUI) ने की उम्मीदवारों की सूची जारी , ये हैं इस बार के प्रत्याशी
DUSU ELECTION: DUSU NSUI Candidates :इस साल ये छात्र हैं एनएसयूआई के प्रत्याशी: अध्यक्ष (President): हितेश गुलिया( Hitesh Guliya) उपाध्यक्ष (Vice President): अभी दहिया( Abhi Dahiya) सचिव(Secretary): यक्षणा शर्मा (Yakshna Sharma) उपसचिव(Joint Secretary): शुभम कुमार चौधरी ( Shubham kr Chaudhary)
DUSU Election 2023 Candidates: एनएसयूआई (NSUI) ने की उम्मीदवारों की सूची जारी , ये हैं इस बार के प्रत्याशी
DUSU चुनाव 2023 : दिल्ली विश्वविद्यालय में एबीवीपी के सामने मैदान में दमखम दिखाने वाले एनएसयूआई ने पिछले डूसू (DUSU) चुनाव में सचिव पद पर आशीष लांबा की जीत के रूप में रिकॉर्ड जीत हासिल की थी। वहीं कोरोना के बाद इस साल 22 सितंबर को हो रहे डूसू चुनाव (DUSU Election) के लिए एनएसयूआई ने अपने प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है।
एनएसयूआई (NSUI) के प्रदेश महासचिव रामनिवास बिश्नोई (Ramniwas Bishnoi) ने लोकदुत के साथ अपनी बातचीत में कहा कि NSUI ने उम्मीदवारों के रूप में चुने गए प्रत्याशी किसान परिवार से संबंध रखते हैं और NSUI ने इस चुनाव मे एबीवीपी के फर्जी राष्ट्रवाद पर चोट करते हुए पूर्व सैनिक की बेटी को भी चुनावी मैदान मे उतारा है। हमारा चुनाव इस बात को ध्यान में रखते हुए लड़ा जा रहा है कि दूर दराज से आने वाले छात्रों की हर समस्या का निराकरण कर सकें और कैंपस प्लेसमेंट प्रदान करने में छात्रों की मदद कर पाएं।
DUSU NSUI Candidates :इस साल ये छात्र हैं एनएसयूआई के प्रत्याशी:
अध्यक्ष (President): हितेश गुलिया( Hitesh Guliya)
उपाध्यक्ष (Vice President): अभी दहिया( Abhi Dahiya)
सचिव(Secretary): यक्षणा शर्मा (Yakshna Sharma)
उपसचिव(Joint Secretary): शुभम कुमार चौधरी ( Shubham kr Chaudhary)
दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव (DUSU) 2023 22 सितंबर, 2019 को आयोजित किया जाएगा। उम्मीदवार 14 सितंबर, 2023 तक अपना नामांकन दाखिल कर सकते थे, और अपना नामांकन वापस लेना चाहने वाले प्रत्याशियों के लिए 15 सितंबर, 2023 तक का समय रखा गया था। मतदान सुबह 8:30 बजे से दोपहर 1 बजे तक आयोजित किया जाएगा। नतीजों की घोषणा की तारीखें बाद में घोषित की जाएंगी। शाम की कक्षाएं संचालित करने वाले कॉलेजों में शाम तीन बजे से 7.30 बजे तक मतदान होगा। मतगणना की तिथि और स्थान की जानकारी बाद में शेयर की जाएगी।