DUSU Election 2023: एबीवीपी(ABVP) ने की उम्मीदवारों की सूची जारी , ये हैं इस बार के प्रत्याशी

DUSU ABVP Candidates: DUSU Election: एबीवीपी के प्रदेश सचिव हर्ष अत्री (Harsh Attri) ने लोकदुत के साथ अपनी बातचीत में कहा कि कोरॉना के बाद का यह पहला चुनाव है और हर बार की तरह इस बार भी एबीवीपी रिकॉर्ड जीत हासिल करेगी।

September 15, 2023 - 13:08
September 15, 2023 - 17:42
 0
DUSU Election 2023: एबीवीपी(ABVP) ने की उम्मीदवारों की सूची जारी , ये हैं इस बार के प्रत्याशी
DUSU ELECTION: ABVP Candidates DUSU

DUSU Election 2023: एबीवीपी(ABVP) ने की उम्मीदवारों की सूची जारी , ये हैं इस बार के प्रत्याशी

DUSU चुनाव 2023 : दिल्ली विश्वविद्यालय(Delhi University) में अपना दबदबा कायम रखने वाली एबीवीपी ने पिछले डूसू (DUSU) चुनाव में अध्यक्ष पद पर अक्षित दहिया की जीत के रूप में 1970 के बाद रिकॉर्ड जीत हासिल की थी। वहीं कोरोना के बाद इस साल 22 सितंबर को हो रहे डूसू चुनाव (DUSU Election) के लिए एबीवीपी ने अपने प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है।  

एबीवीपी के प्रदेश सचिव हर्ष अत्री (Harsh Attri) ने लोकदुत के साथ अपनी बातचीत में कहा कि कोरॉना के बाद का यह पहला चुनाव है और हर बार की तरह इस बार भी एबीवीपी रिकॉर्ड जीत हासिल करेगी। वहीं उन्होंने कहा कि एबीवीपी प्रत्येक उम्मीदवार की उन्होंने यह भी बताया कि उम्मीदवारों के रूप में चुने गए छात्र आम बैकग्राउंड से संबंध रखते हैं और उनका चुनाव इस बात को ध्यान में रखते हुए किया गया है कि वे आम छात्रों के बीच की समस्याओं को समझ पाएं और उनका निस्तारण कर अच्छी कैंपस लाइफ प्रदान करने में छात्रों की मदद कर पाएं।

DUSU ABVP Candidates :इस साल ये छात्र हैं एबीवीपी के प्रत्याशी:

अध्यक्ष (President): तुषार डेढ़ा TUSHAR DEDHA

उपाध्यक्ष (Vice President): सुशांत धनकड़ (Sushnat Dhankar)

सचिव(Secretary): अपराजिता कुशवाहा ( Aprajita Kushwaha)

उपसचिव(Joint Secretary): सचिन बैंसला (Sachin Baisla)

दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव (DUSU) 2023 22 सितंबर, 2019 को आयोजित किया जाएगा। उम्मीदवार 14 सितंबर, 2023 तक अपना नामांकन दाखिल कर सकते थे, और अपना नामांकन वापस लेना चाहने वाले प्रत्याशियों के लिए 15 सितंबर, 2023 तक का समय रखा गया था। मतदान सुबह 8:30 बजे से दोपहर 1 बजे तक आयोजित किया जाएगा। नतीजों की घोषणा की तारीखें बाद में घोषित की जाएंगी। शाम की कक्षाएं संचालित करने वाले कॉलेजों में शाम तीन बजे से 7.30 बजे तक मतदान होगा। मतगणना की तिथि और स्थान की जानकारी बाद में शेयर की जाएगी।

 

The LokDoot News Desk The lokdoot.com News Desk covers the latest news stories from India. The desk works to bring the latest Hindi news & Latest English News related to national politics, Environment, Society and Good News.