एआरएसडी कॉलेज की एबीवीपी इकाई ने किया विद्यार्थियों की समस्याओं को लेकर प्रोटेस्ट, प्रशासन ने दिया जल्द सुधार का आश्वासन

वार्ता उपरांत यह निष्कर्ष निकाला गया है कि ज़रूरी मुद्दों का तत्काल ही निवारण किया जाएगा, जहां कैंटीन में बढ़े दाम और छात्राओं की पैड़ वेंडिंग मशीन को सही से किर्यांवित करने का आश्वाशन दिया गया।

September 8, 2022 - 04:59
September 8, 2022 - 05:06
 0
एआरएसडी कॉलेज की एबीवीपी इकाई ने किया विद्यार्थियों की समस्याओं को लेकर प्रोटेस्ट, प्रशासन ने दिया जल्द सुधार का आश्वासन
ARSD ABVP unit protest

आत्मा राम सनातन धर्म महाविद्यालय की अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की इकाई ने महाविद्यालय के विषयों, जिनमें मुख्य विषय जैसे कैंटीन (जलपान गृह) में मिल रहे उत्पादों के बढ़े हुए दाम, प्रयोगशाला में आ रही समस्याएँ, पैड वेंडिंग मशीन के सुदृढ़ीकरण का विषय, बॉयस कॉमन रूम का मुद्दा, एवं छात्र छात्राओं के अन्य मूलभूत समस्याएं एवं विषयों को लेकर आज महाविद्यालय परिसर में एक आंदोलन किया।

जहां महाविद्यालय के शिक्षकों के प्रतिनिधि मंडल ने प्रदर्शन में जुटे विद्यार्थियों से समस्याओं की जानकारी ली। इसके उपरांत प्रशासन के अनुरोध करने पर विरोध कर रहे छात्रों का एक जत्था महाविद्यालय के प्रधानाचार्य जी से मिला, और लंबे समय तक इस मंडल के साथ प्रधानाचार्य जी की वार्ता हुई। वार्ता उपरांत यह निष्कर्ष निकाला गया है कि ज़रूरी मुद्दों का तत्काल ही निवारण किया जाएगा, जहां कैंटीन में बढ़े दाम और छात्राओं की पैड़ वेंडिंग मशीन को सही से किर्यांवित करने का आश्वाशन दिया गया।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की चली आ रही लंबी मुहिम जिसमें हमारे कुछ मुद्दे जो बॉयस कॉमन रूम और वाशरूम को लेकर थे उसके बारे में इकाई को आश्वाशन दिया गया कि कुछ महीनों में इनका बदला हुआ नक़्शा देख पायेंगे अर्थात इनमें सुधार का आश्वासन दिया गया है।

The LokDoot News Desk The lokdoot.com News Desk covers the latest news stories from India. The desk works to bring the latest Hindi news & Latest English News related to national politics, Environment, Society and Good News.