Tomato Flu: टोमैटो फ्लू ने ढाया कहर, जानिए कैसे कर सकते हैं बचाव
यह रोग ज्यादातर छोटे बच्चों में देखने को मिल रहा है। बता दें, यह रोग मुख्य रूप से केरल राज्य में फैला है।
आधुनिक समय में स्वास्थ्य को स्वस्थ रखना अत्यंत आवश्यक है। स्वास्थ्य को बनाए रखने के लिए संतुलित आहार लेना हितकर माना जाता है और उस संतुलित आहार में सलाद का अपना एक विशेष स्थान है। सभी चिकित्सक भी भोजन में सलाद लेने की सलाह देते हैं। टमाटर सलाद का मुख्य तत्व है लेकिन हाल ही में आए टमाटर के नाम से संबंधित बीमारी टोमैटो फ्लू ने सभी को डराकर रख दिया है। बता दें, टोमैटो फ्लू एक वायरल बीमारी है जिससे व्यक्ति के ग्रसित होने पर उसके शरीर के कई हिस्सों में चक्कत्ते पड़ने लग जाते हैं और त्वचा में जलन उत्पन्न होने लगती है।
इसमें रोगी को बुखार भी आने लग जाता है। बता दें, इस बीमारी का नाम टोमैटो फ्लू इसलिए रखा गया है क्योंकि रोगी के शरीर पर टमाटर के समान लाल रंग के चकत्ते पड़ने लगते हैं। साथ ही साथ तेज बुखार, पेट दर्द, खांसी आना, मतली आना, जोड़ों में दर्द, शरीर में थकान इसके लक्षण हैं। हालांकि अभी इस रोग का कारण अज्ञात है लेकिन शोध के पश्चात कई विशेषज्ञ इसके पीछे डेंगू और चिकनगुनिया को कारण बता रहे हैं।
यह रोग ज्यादातर छोटे बच्चों में देखने को मिल रहा है। बता दें, यह रोग मुख्य रूप से केरल राज्य में फैला है। स्वास्थ्य केंद्रों से लेकर विद्यालयों तक इस पर विशेष ध्यान रखा जा रहा है। इस रोग का एक कारण निर्जलीकरण भी है इसलिए समय–समय पर पानी, शरबत, जूस, नारियल का पानी पीते रहना चाहिए और बच्चों को भी पिलाते रहना चाहिए। जैसा कि यह संक्रमण बच्चों में अधिकतर पाया जा रहा है इसलिए उन पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है।
बचाव के उपाय
- स्वच्छता का ध्यान रखें।
- बच्चों को पूरी आस्तीन की शर्ट पहनाए और पैरों में पायजामे पहनाएं।
- बच्चे को उबला हुआ पानी को ठंडा करके (गुनगुना) पिलाएं।
- संक्रमित व्यक्ति के संपर्क से बचें।
- बच्चे को मास्क पहनाकर रखें।
- समय–समय पर हाथ धोते रहें और सेनिटाइजर का प्रयोग करें।
- बच्चों को अपने कपड़े, भोजन, खिलौने और अन्य वस्तुओं को दूसरों के साथ सांझा न करने दें।
- अगर लाल चकत्ते पड़ गए हैं तो उसे छूने से मना करें।
- संक्रमण के दौरान बच्चों को लाल चकत्ते को खरोंचने नहीं दें।
- डॉक्टर से संपर्क करें और उनके सलाह के अनुसार उपचार करें।