एक दिया शहीदों के नाम मुहिम को आगे बढ़ाते हुए सतना के युवकों ने शहीदों को दी श्रद्धांजली

अंग्रेजों से लौहा लेने वाले और वीरगति को प्राप्त होने वाले लाल बुद्ध प्रताप सिंह, मंधीर पांडेय और रामाश्रय गौतम की याद में क्षेत्र के युवाओं ने दीपावली के अवसर पर शहीद स्थल माजन में दीप प्रज्वलित किए।

Oct 26, 2022 - 02:49
Oct 26, 2022 - 02:54
 0
एक दिया शहीदों के नाम मुहिम को आगे बढ़ाते हुए सतना के युवकों ने शहीदों को दी श्रद्धांजली

'एक दिया शहीदों के नाम' मुहिम पर सतना जिले के शहीद ग्राम माजन में 10 जुलाई 1938 को हुकूमत के खिलाफ संघर्ष करते हुए अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों को शहीद स्थल पर दीपोत्सव कर श्रृद्धांजलि अर्पित की गई।

माजन गोलीकांड या सोहावल नरसंहार के नाम से प्रसिद्ध शहीद स्थल पर अंग्रेजों से लौहा लेने वाले और वीरगति को प्राप्त होने वाले लाल बुद्ध प्रताप सिंह, मंधीर पांडेय और रामाश्रय गौतम की याद में क्षेत्र के युवाओं ने दीपावली के अवसर पर शहीद स्थल माजन में दीप प्रज्वलित किए एवं शहीदों को श्रद्धांजलि देकर उनके योगदान को याद किया।

इस अवसर पर रवि शंकर तिवारी(लेखक एवं शौर्य नमन फाउंडेशन - महासचिव),प्रतीक तिवारी (पूर्व संयोजक राष्ट्रीय कला मंच दिल्ली), सोनल सिंह  गहरवार( शौर्य नमन फाउंडेशन कार्यकर्ता) और जयप्रकाश तिवारी (कार्यकर्ता,शौर्य नमन फाउंडेशन) एवं अन्य कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।

The LokDoot News Desk The lokdoot.com News Desk covers the latest news stories from India. The desk works to bring the latest Hindi news & Latest English News related to national politics, Environment, Society and Good News.