MCD Election 2022: ढोल नगाड़ों के साथ दिल्ली के वार्ड नंबर 151 से रमा टोकस ने भरा पर्चा, बीजेपी की टिकट पर लड़ेंगी चुनाव

Delhi MCD ELECTION 2022: दिल्ली में 4 दिसंबर को होने जा रहे एमसीडी चुनाव में मुनिरका से भाजपा प्रत्याशी रमा टोकस(Rama Tokas) ने सोमवार को पर्चा भरा है। टोकस वार्ड नंबर 151 से एमसीडी चुनाव में प्रत्याशी हैं।

Nov 16, 2022 - 05:28
Nov 16, 2022 - 05:33
 0
MCD Election 2022: ढोल नगाड़ों के साथ दिल्ली के वार्ड नंबर 151 से रमा टोकस ने भरा पर्चा, बीजेपी की टिकट पर लड़ेंगी चुनाव
Delhi MCD Election 2022: Rama Vinit Toaks

दिल्ली में 4 दिसंबर को होने जा रहे एमसीडी चुनाव में मुनिरका से भाजपा प्रत्याशी रमा टोकस(Rama Tokas) ने सोमवार को पर्चा भरा है। टोकस वार्ड नंबर 151 से एमसीडी चुनाव में प्रत्याशी हैं।

नामांकन पत्र दाखिल करने से पहले रमा टोकस( Rama Tokas) ने मुनिरका स्थित बाबा गंगनाथ मंदिर में पूजा- अर्चना की और उसके बाद ढोल नगाड़ों के साथ मुनिरका के विभिन्न मोहल्लों से होते हुए पैदल जाकर नामांकन दाखिल किया। इस दौरान उनके साथ उनके पति समाजसेवी विनीत सिंह टोकस( Vinit Singh Tokas) और सैंकड़ो समर्थक मौजूद रहे।

बता दें कि एमसीडी चुनाव के लिए 4 दिसंबर को चुनाव होंगे तथा 7 दिसंबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे। वहीं नामांकन की बात करें तो चुनाव के लिए 7 नवंबर से नामांकन प्रक्रिया शूरू हो गई थी। चुनाव के बारे में बात करें तो 14 नवंबर नामांकन की आखिरी तारीख थी तथा नामांकन पत्र की वापसी की आखिरी तारीख 19 नवंबर होगी। ये भी बता दें कि दिल्ली में विधानसभा 70 सीटें हैं, लेकिन, 2 सीटों पर चुनाव नहीं होंगे। ऐसे में 68 विधानसभा सीटों पर ही चुनाव होंगे तथा इन विधानसभाओं में कुल 250 वार्ड हैं, जहां इलेक्शन करवाए जायेंगे।

The LokDoot News Desk The lokdoot.com News Desk covers the latest news stories from India. The desk works to bring the latest Hindi news & Latest English News related to national politics, Environment, Society and Good News.