MCD ELECTIONS 2022: मुनिरका की छत्तीस बिरादरी के लोगों ने पंचायत में किया रमा टोकस को समर्थन देने का फैसला
ग्रामीणों ने कहा कि अगर भाजपा ने मुनिरका पर विश्वास जताया है और हमारे गांव से रमा विनीत टोकस(Rama Vinit Toaks) को टिकट दी है तो हमें इस विश्वास को बरकरार रखते हुए मुकाम पर पहुंचाना है और रमा को जिताना है।
दिल्ली में 4 दिसंबर को होने वाले एमसीडी चुनावों(MCD ELECTIONS) में वार्ड 151 से प्रत्याशी रमा टोकस( Rama Tokas) को छत्तीस बिरादरी के लोगों ने समर्थन देने का फ़ैसला किया है। यह फैसला बुधवार को मुनिरका में हुई पंचायत में लिया गया। पंचायत में मुनिरका के विभिन्न समुदायों और बिरादरी के वरिष्ठ लोगों तथा युवाओं ने अपना समर्थन देने का वादा किया।
पंचायत के दौरान युवाओं का जोश देखने लायक था। वहीं इस दौरान युवाओं ने 'बटन दबेगा, फूल खिलेगा’, 'क्यों पड़े हो चक्कर में, कोई नहीं है टक्कर में‘ तथा‘रमा टोकस जीतेगी’ के नारों के साथ अपना समर्थन प्रदर्शित किया।
वहीं इस दौरान ग्रामीणों ने कहा कि अगर भाजपा ने मुनिरका पर विश्वास जताया है और हमारे गांव से रमा विनीत टोकस(Rama Vinit Toaks) को टिकट दी है तो हमें इस विश्वास को बरकरार रखते हुए मुकाम पर पहुंचाना है और रमा को जिताना है। जिससे कि आने वाली पीढ़ियों का भविष्य उज्ज्वल हो सके और रमा जैसे युवा लीडर निखरकर सामने आ पाएं और आमजन को समस्याओं का निपटान हो सके।
बता दें कि दिसंबर में होने वाले एमसीडी चुनावों में मुनिरका के वार्ड नंबर 151 से बीजेपी ने रमा टोकस(Rama Tokas) को टिकट दी है। चुनाव 4 दिसंबर को होंगे, जहां मतदाता अपने मत के माध्यम से अपने-अपने नेता का चुनाव करेंगे। वहीं मतदान के बाद परिणामों की घोषणा 7 दिसंबर को की जाएगी। ये भी बता दें कि दिल्ली में विधानसभा की 70 सीटें हैं, लेकिन, 2 सीटों पर चुनाव नहीं होंगे। ऐसे में 68 विधानसभा सीटों पर ही चुनाव होंगे तथा इन विधानसभाओं में कुल 250 वार्ड हैं, जहां इलेक्शन करवाए जायेंगे।