गांव सिरसला में ओवरब्रिज बनाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने कलक्टर को सौंपा ज्ञापन
वर्तमान में नेशनल हाइवे को डबल से फ़ॉर लेंन का निमार्ण कार्य प्रक्रियाधीन है तथा इस पर ओवरब्रिज बनवाने की मांग को लेकर सिरसला में ग्राम सभा अयोजित की गई।
चूरू जिले के गांव सिरसला(Sirsala) में ओवरब्रिज बनाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने कलक्टर को हाल ही में ज्ञापन सौंपा है। बता दें कि एनएच 52 पर स्थित गांव सिरसला, बास ढाकान, ख्याली व लोहसना बड़ा के आम रास्तों से वाहनों की आवाजाही के कारण आमजन व पशुओं को परेशानी होगी।
वहीं वर्तमान में नेशनल हाइवे को डबल से फ़ॉर लेंन का निमार्ण कार्य प्रक्रियाधीन है तथा इस पर ओवरब्रिज बनवाने की मांग को लेकर ग्राम सभा अयोजित की गई, जिसमें फोरलेन पर ओवरब्रिज बनाने का प्रस्ताव लिया गया। ओवरब्रिज बनाने की मांग को लेकर मंगलवार को देहात ब्लॉक अध्यक्ष रामनिवास सहारण ने कलक्टर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में उन्होंने लिखा कि गांव के आम रास्तो के ऊपर से ओवरब्रिज बनाया जाए ताकि जन व पशुधन को हानि से बचाया जा सके।
बता दें कि ज्ञापन सौंपत वक्त महेंद्र भाकर, दारासिंह सहारण, प्रहलादसिंह राठौड़, अभयसिंह राठौड़, नरेश धानिया, महेन्द्र सोनगरा, रघुवीर सहारन, अमरसिंह मेघवाल, जयनारायण लुहार, भंवरसिंह गोठवाल, लीलाधर गोठवाल, शुभकरण सहारण, राजू सहारण किशोर सिंह राठौड़, विजेन्द्र हेमराज ब्राह्मण राजू सोनगरा प्रजापत, पंस सदस्य पुरषोत्तम बिजारणिया, सुरेन्द बाढ़की व उम्मेद भाकर मौजूद रहे।