सास्कृतिक एवं विदेश राज्यमंत्री मीनाक्षी लेखी ने किया भाजपा चुनाव कार्यालय का उद्घाटन, रमा टोकस लड़ रही हैं एमसीडी चुनाव

इस दौरान मीनाक्षी लेखी (Meenakshi lekhi) ने जाट परंपरा की तारीफ करते हुए कहा कि “जाटों ने ही सबसे पहले विदेशी आक्रमणकर्ताओं से लड़ाई के समय लहंगे पर चोली की बजाय कमीज पहनने की शुरूआत की थी। यह जाट परंपरा है। आज जाट परंपरा के माध्यम से घर की बहू को घर से बाहर निकाल कर जमीन पर उतारा है समाज सेवा के लिए उसे मैं सलाम करती हूं।

Nov 18, 2022 - 03:23
Nov 18, 2022 - 04:55
 0
सास्कृतिक एवं विदेश राज्यमंत्री मीनाक्षी लेखी ने किया भाजपा चुनाव कार्यालय का उद्घाटन, रमा टोकस लड़ रही हैं एमसीडी चुनाव
Minister of Culture and External Affairs Minakshi lekhi

सांसद नई दिल्ली एवं सास्कृतिक एवं विदेश राज्यमंत्री मीनाक्षी लेखी(Meenakshi lekhi) ने मुनिरका में आज भाजपा चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया और यहां से एमसीडी चुनाव में भाजपा प्रत्याशी रमा टोकस(Rama Tokas) को आशीर्वाद दिया।

वहीं इस दौरान उन्होंने जाट परंपरा की तारीफ करते हुए कहा कि “जाटों ने ही सबसे पहले विदेशी आक्रमणकर्ताओं से लड़ाई के समय लहंगे पर चोली की बजाय कमीज पहनने की शुरूआत की थी। यह जाट परंपरा है। आज जाट परंपरा के माध्यम से घर की बहू को घर से बाहर निकाल कर जमीन पर उतारा है समाज सेवा के लिए उसे मैं सलाम करती हूं। वहीं जहां लोगों ने मन बनाया हुआ है कि जाट संकीर्ण दृष्टि रखते हैं, रमा को चुनाव में उतार कर आपने परिचय दिया है कि जाट समाज बहू और बेटियों में कोई फर्क नहीं करते। यह एक बहुत बड़ा उदाहरण है और रमा एक बड़ा उदाहरण बनेगी क्षेत्र के लिए इस उम्मीद के साथ रमा को टिकट दिया गया है कि वो हमारी सारी बेटियों और बहुओं के लिए एक उदाहरण बनेंगी तथा समाज में अच्छे काम कर पाए।“

मीनाक्षी लेखी(Meenakshi lekhi) आज भाजपा कार्यालय के उद्घाटन के लिए मुनिरका आई थीं। इस दौरान उन्होंने मुनिरका निवासियों से अनुरोध किया कि आपके बीच से रमा टोकस को पार्टी के द्वारा चुनाव प्रत्याशी चुना गया है और यह रमा को जिताने के लिए मुनिरका का अपनी बहु के साथ खड़ा होने का वक्त है। वहीं उन्होंने कोरॉना काल में किए गए सहायता के लिए भी प्रत्याशी रमा टोकस तथा समाजसेवी विनीत सिंह टोकस(Vinit Singh Tokas) की सराहना की।

कार्यक्रम के दौरान मंच संचालन मंडल अध्यक्ष हरि सिंह ने किया तथा इस दौरान पूर्व विधायक अनिल शर्मा(Anil Sharma), पूर्व जिला अध्यक्ष सतपाल शर्मा, पूर्व निगम पार्षद कपिला गौर, महिला मौर्चा अध्यक्ष संजीवा टोकस, पूर्व विधानसभा प्रभारी आनंद सिंह, किसान मोर्चा के प्रदेश प्रचार मंत्री सुदेश टोकस, मोहम्मदपुर गांव के प्रधान वृहद प्रकाश टोकस, मुनिरका मंडल के मंत्री मुकेश प्रजापति तथा देवेंद्र मौजूद रहे।

बता दें कि दिसंबर में होने वाले एमसीडी चुनावों में मुनिरका के वार्ड नंबर 151 से बीजेपी ने रमा टोकस(Rama Tokas) को टिकट दी है। चुनाव 4 दिसंबर को होंगे, जहां मतदाता अपने मत के माध्यम से अपने-अपने नेता का चुनाव करेंगे। वहीं मतदान के बाद परिणामों की घोषणा 7 दिसंबर को की जाएगी। ये भी बता दें कि दिल्ली में विधानसभा की 70 सीटें हैं, लेकिन, 2 सीटों पर चुनाव नहीं होंगे। ऐसे में 68 विधानसभा सीटों पर ही चुनाव होंगे तथा इन विधानसभाओं में कुल 250 वार्ड हैं, जहां इलेक्शन करवाए जायेंगे।

The LokDoot News Desk The lokdoot.com News Desk covers the latest news stories from India. The desk works to bring the latest Hindi news & Latest English News related to national politics, Environment, Society and Good News.