Rajasthan News: जोधपुर एयरपोर्ट पर अमेरिकी पर्यटक के पास सैटेलाइट फोन मिलने से सुरक्षा एजेंसियां सतर्क
Rajasthan News: जोधपुर एयरपोर्ट पर सुरक्षा एजेंसियों को शुक्रवार को उस वक्त अलर्ट किया गया जब एक अमेरिकी नागरिक के पास से सैटेलाइट फोन बरामद हुआ।

Rajasthan News: जोधपुर एयरपोर्ट पर सुरक्षा एजेंसियों को शुक्रवार को उस वक्त अलर्ट किया गया जब एक अमेरिकी नागरिक के पास से सैटेलाइट फोन बरामद हुआ। यह विदेशी पर्यटक मूल रूप से चीन में जन्मा है और वर्तमान में अमेरिकी नागरिक है। फोन मिलने के बाद CISF ने उसे स्थानीय पुलिस को सौंप दिया, जिसके बाद कई घंटे तक सुरक्षा एजेंसियों ने उससे पूछताछ की।

28 लोगों के ग्रुप में शामिल था विदेशी नागरिक
यह अमेरिकी पर्यटक 28 लोगों के ग्रुप के साथ 29 मार्च को अमेरिका से मुंबई आया था। ग्रुप ने मुंबई और उदयपुर का भ्रमण किया और उसके बाद 3 अप्रैल को जोधपुर पहुंचा। शुक्रवार को ग्रुप दिल्ली लौटने के लिए जोधपुर एयरपोर्ट पहुंचा था, जहां चेकिंग के दौरान CISF को उसके बैग से सैटेलाइट फोन मिला।
यात्री की पहचान और पूछताछ
63 वर्षीय यात्री की पहचान येंग के रूप में हुई है, जो 1991 से अमेरिका में रह रहा है, लेकिन उसका जन्म चीन में हुआ था। सैटेलाइट फोन मिलने के बाद CISF ने तुरंत पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों को सूचना दी। इसके बाद सीआईडी, आईबी और एयरपोर्ट थाना पुलिस मौके पर पहुंची और येंग से विस्तृत पूछताछ की।
सैटेलाइट फोन भारत में प्रतिबंधित
भारत में बिना अनुमति के सैटेलाइट फोन का उपयोग प्रतिबंधित है। पूछताछ में येंग ने बताया कि अमेरिका में इस तरह के फोन का उपयोग आम है, और उसने भारत में आने के बाद इसका उपयोग नहीं किया। फिलहाल सुरक्षा एजेंसियां यह जांच कर रही हैं कि फोन भारत लाने का उद्देश्य क्या था और इसका कोई सुरक्षा या जासूसी से जुड़ा पहलू तो नहीं है।
आगे की यात्रा और पुलिस का बयान
एयरपोर्ट थाना प्रभारी सुरेश चौधरी ने बताया कि विदेशी ग्रुप 26 अप्रैल को हांगकांग रवाना होने वाला है। वहीं, येंग ने बताया कि वह केवल पर्यटक के तौर पर भारत आया है और कोई संदिग्ध गतिविधि नहीं की है।
जांच जारी, एजेंसियां सतर्क
हालांकि येंग के बयान के अनुसार फोन का भारत में उपयोग नहीं किया गया, लेकिन सुरक्षा एजेंसियां मामले को गंभीरता से लेते हुए सभी तकनीकी और सुरक्षा पहलुओं की जांच कर रही हैं।
पढ़ें ये खबरें
- बीच सड़क दे दनादन: आपस में भिड़े चार युवकों में चले लात-घूंसे, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ ‘यूथ’ का Video
- Sugar Scrub Benefits for Skin: चेहरे की खूबसूरती बढ़ाने के लिए अपनाएं शुगर स्क्रब, जानिए चीनी से बने 5 आसान स्किन केयर नुस्खे…
- भगवान श्री राम को लेकर आपत्तिजनक पोस्ट: जबलपुर जॉय स्कूल संचालक अखिलेश मेबन केरल से गिरफ्तार
- कुछ तो शर्म करो: जैन तीर्थंकर प्रतिमाओं के साथ महिला और उनके साथियों ने बनाई अभद्र रील, Video वायरल
- Banka Police : नहीं रूक रहा अवैध कारोबार, पुलिस की जीप हुई हादसे का शिकार, चल रहा सभी का इलाज…