Rajasthan University Elections: सीएम अशोक गहलोत ने किया ईशारा, नहीं होंगे राजस्थान में कॉलेज चुनाव ?

Rajasthan University Elections: अशोक गहलोत ने किया ईशारा, नहीं होंगे राजस्थान में कॉलेज चुनाव ?

August 13, 2023 - 02:53
August 13, 2023 - 09:44
 0
Rajasthan University Elections: सीएम अशोक गहलोत ने किया ईशारा, नहीं होंगे राजस्थान में कॉलेज चुनाव ?

Rajasthan University Elections: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ईशारा किया है कि इस बार राजस्थान की कॉलेजों में चुनाव नहीं होंगे।

बता दें कि राजस्थान में सरकार इस बार यानी सत्र 2023-24 में कालेजों और विश्वविद्यालयों में छात्रसंघ चुनाव करवाने के पक्ष में नहीं है। शिक्षा विभाग ग्रुप 4 ने भी इस संदर्भ में आदेश जारी कर है। जारी आदेश के अनुसार शिक्षा की गुणवत्ता के मद्देनजर कुलपतियों ने कहा कि छात्रसंघ चुनाव नहीं करवाए जाने चाहिए। वहीं शनिवार को सीएम अशोक गहलोत ने भी एक बयान देते हुए छात्र संघ चुनाव नहीं कराने के संकेत दे दिए थे। जिसके बाद देर रात शिक्षा विभाग ने भी इस संदर्भ में आदेश जारी कर दिए।  

चुनावों के बारे में मुख्यमंत्री गहलोत (Ashok Gehlot )ने कहा कि इस पर उच्च शिक्षा मंत्री राजेंद्र यादव ही फैसला लेंगे, वहीं उन्होंने ये जरूर कहा कि जब चुनाव बंद हो गए थे, तब उन्होंने ही चुनाव फिर से शुरू करवाए थे। चुनाव को लेकर उनसे बड़ा कमिटमेंट किसी और का नहीं हो सकता। वहीं छात्र नेताओं पर कटाक्ष करते हुए सीएम ने कहा कि आज इस तरह से छात्र पैसे खर्च कर रहे हैं, जैसे एमएलए एमपी के चुनाव लड़ रहे हों। उन्होंने पूछा कि आखिर कहां से पैसा आ रहा है, और इतने पैसे क्यों खर्च किए जा रहे हैं? ।

 

The LokDoot News Desk The lokdoot.com News Desk covers the latest news stories from India. The desk works to bring the latest Hindi news & Latest English News related to national politics, Environment, Society and Good News.