Raju Punjabi Death: मशहूर सिंगर राजू पंजाबी हुए पंचतत्वों में विलीन, राजस्थान के हनुमानगढ़ में होगा अंतिम संस्कार
Singer Raju Punjabi :ये भी बताया जा रहा है कि अस्पताल में इलाज के बाद वह घर चले गए थे लेकिन तबीयत्त खराब होने के चलते वह दोबारा अस्पताल में भर्ती हुए थे। इसी दौरान तबीयत ज्यादा खराब होने की वजह से देर रात उनका निधन हो गया।
Haryanvi Singer Raju Punjabi Death: प्रसिद्ध हरियाणवी गायक(singer) राजू पंजाबी का निधन हो गया है, जो पिछले कुछ समय से बीमारी के साथ लड़ाई लड़ रहे थे। गायक का इलाज हरियाणा के हिसार में स्थित एक निजी अस्पताल में चल रहा था। उनका अंतिम संस्कार आज हनुमानगढ़ के उनके पैतृक गांव रावतसर में किया जाएगा। राजू पंजाबी के निधन से उनके हिट हरियाणवी गानों के प्रेमी सदमे में हैं।
राजू पंजाबी का अंतिम संस्कार आज रावतसर, राजस्थान में किया जाएगा। हरियाणवी फिल्म इंडस्ट्री के कई सितारे इस कार्यक्रम में शामिल होने की उम्मीद है। वहीं बता दें कि वे अस्पताल में भर्ती थे, लेकिन उन्होंने 12 अगस्त को अपना आखिरी गाना रिलीज किया था। वहीं ये भी बता दें कि उनका जन्म 1990 में हनुमानगढ़ के रावतसर में हुआ था। उन्होंने राजस्थान में ही अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की। वर्तमान में, वह हिसार के कैमरा रोड पर निवास कर रहे थे। उनके निधन के बाद, कई प्रसिद्ध हरियाणवी कलाकार, केडी, राममेहर मेहला सहित, कई गायक और कलाकार हिसार में एकत्र हुए।बता दें कि राजू पंजाबी ने 10 हजार से भी अधिक गाने गाए थे और उनके लाखों चाहने वाले थे।
ये भी बताया जा रहा है कि अस्पताल में इलाज के बाद वह घर चले गए थे लेकिन तबीयत्त खराब होने के चलते वह दोबारा अस्पताल में भर्ती हुए थे। इसी दौरान तबीयत ज्यादा खराब होने की वजह से देर रात उनका निधन हो गया।