जोधपुर में घायल पुलिसकर्मियों को ला रही एम्बुलेंस अस्पताल की दीवार से टकराई; एएसपी घायल
Rajasthan News: राजस्थान के बालोतरा में बायतू के पास हुए एक भीषण सड़क हादसे में घायल हुए पुलिसकर्मियों को लेकर जोधपुर ला रही एम्बुलेंस खुद दुर्घटना का शिकार हो गई।

Rajasthan News: राजस्थान के बालोतरा में बायतू के पास हुए एक भीषण सड़क हादसे में घायल हुए पुलिसकर्मियों को लेकर जोधपुर आ रही एम्बुलेंस खुद एक और हादसे का शिकार हो गई। जैसे ही एम्बुलेंस मथुरादास माथुर अस्पताल पहुंची, वह ट्रॉमा वार्ड की दीवार से जा टकराई। इस टक्कर में एडिशनल एसपी भोपाल सिंह लखावत घायल हो गए।

हादसे का कारण बताया जा रहा है कि एम्बुलेंस ड्राइवर समय रहते मोड़ नहीं ले सका, जिससे वाहन दीवार से भिड़ गया। टक्कर से अस्पताल की दीवार पर लगी रेलिंग और कांच टूट गए, और ट्रॉमा वार्ड में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। घायल पुलिसकर्मियों को तुरंत दूसरी एम्बुलेंस के ज़रिए अस्पताल के अंदर ले जाया गया।
बालोतरा हादसे में IG विजिलेंस टीम के अफसर घायल
इससे पहले, एनएच-125 पर बायतू पणजी के पास दो कारों की आमने-सामने की टक्कर में आईजी ऑफिस विजिलेंस टीम के एएसपी अनिल चौधरी, कांस्टेबल दिलीप, अरविंद, हुकम सिंह, और बाड़मेर के एएसआई गोपीकिशन गंभीर रूप से घायल हो गए थे। एएसआई गोपीकिशन अपने परिवार के साथ जोधपुर जा रहे थे।
टक्कर इतनी भीषण थी कि एक कार पलट गई और पुलिसकर्मी उसमें फंस गए। हादसे के बाद एनएच 125 पर वाहनों की लंबी कतार लग गई। स्थानीय लोग तुरंत मदद के लिए आगे आए और कुछ घायलों को निजी वाहनों से बायतू सीएचसी पहुंचाया गया, जहां से प्राथमिक इलाज के बाद सभी को जोधपुर रेफर किया गया।
पढ़ें ये खबरें
- बीच सड़क दे दनादन: आपस में भिड़े चार युवकों में चले लात-घूंसे, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ ‘यूथ’ का Video
- Sugar Scrub Benefits for Skin: चेहरे की खूबसूरती बढ़ाने के लिए अपनाएं शुगर स्क्रब, जानिए चीनी से बने 5 आसान स्किन केयर नुस्खे…
- भगवान श्री राम को लेकर आपत्तिजनक पोस्ट: जबलपुर जॉय स्कूल संचालक अखिलेश मेबन केरल से गिरफ्तार
- कुछ तो शर्म करो: जैन तीर्थंकर प्रतिमाओं के साथ महिला और उनके साथियों ने बनाई अभद्र रील, Video वायरल
- Banka Police : नहीं रूक रहा अवैध कारोबार, पुलिस की जीप हुई हादसे का शिकार, चल रहा सभी का इलाज…