Bhanwari Devi murder case: भंवरी देवी मामले में आरोपी विशनाराम को पुलिस ने शनिवार को किया गिरफ्तार
Bhanwari Devi murder case: भंवरी देवी मामले में आरोपी विशनाराम को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया बता दें कि 2 साल पहले जमानत पर विशनाराम बाहर आया था और उसके बाद से ही पुलिस के लिए सिरदर्द बन गया था।
Bhanwari Devi murder case: भंवरी देवी मामले में आरोपी विशनाराम को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया बता दें कि 2 साल पहले जमानत पर विशनाराम बाहर आया था और उसके बाद से ही पुलिस के लिए सिरदर्द बन गया था। यही नहीं भंवरी देवी मामले में विशनाराम पर 1 लाख का इनाम भी रखा गया था।
15 साल पहले की बात करें तो विशनाराम का नाम जमीनों पर कब्जा करने वाले गैंग के रूप में आता था परंतु भंवरी देवी कांड से जब उनका नाम जुड़ा तो वह लाइमलाइट में आ गया। इतना ही नहीं ये भी कहा जाता है कि विशनाराम ने अपना क्रिमिनल रिकॉर्ड हटवाने के लिए लगभग 12 साल पहले भंवरी देवी हत्या के बाद लाश ठिकाने लगाई थी।
भंवरी देवी केस में 10 साल की जेल काटने के बाद उसे 2 साल पहले ही जमानत मिली थी, परंतु पिछले 2 साल में उसने 100 से ज्यादा बदमाशों की गैंग बना ली थी जिसमें मुख्य रुप से नाबालिग बताए जाते हैं।
फरार रहने के दौरान उसकी कई बार पुलिस से मुठभेड़ भी हुई लेकिन गांव वालों की मदद से और गैंग के लोगों की मदद से वह हर बार बचने में सफल हो जाता था। परंतु इस बार वह सफल नहीं हो सका और पुलिस की गिरफ्त में आ गया।