जयपुर में भाजपा कार्यकर्ता और पुलिस आमने-सामने, सड़क पर धरने पर बैठे राठौड़-मीणा

अशोक गहलोत सरकार के ख़िलाफ़ प्रदर्शन कर रहे बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी सहित कई नेताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. इसके साथ ही उन्हें बस में बैठाकर ले भी गई. जोशी ने आंदोलन को कांग्रेस सरकार के कुशासन के ख़िलाफ़ बताया.

June 14, 2023 - 19:42
June 17, 2023 - 16:56
 0
जयपुर में भाजपा कार्यकर्ता और पुलिस आमने-सामने, सड़क पर धरने पर बैठे राठौड़-मीणा
BJP protest in Jaipur

राजस्थान में विधानसभा चुनाव से पहले सभी दलों की तरफ़ से तैयारी जारी है. इस बीच मंगलवार को विपक्षी दल बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने जयपुर में अशोक गहलोत सरकार के ख़िलाफ़ बड़ा प्रदर्शन किया. बीजेपी मुख्यालय पर जमावड़े के बाद सैकड़ों कार्यकर्ता-नेता सचिवालय की ओर बढ़े, लेकिन पुलिस ने उन्हें स्टेच्यू सर्किल पर रोक लिया. पार्टी कार्यकर्ताओं ने बैरिकेडिंग तोड़कर कर आगे बढ़ने की कोशिश की पर पुलिस की संख्याबल के आगे उनकी नहीं चली. वे वहीं कांग्रेस सरकार और सीएम गहलोत के ख़िलाफ़ नारेबाजी करने लगे. बड़े नेताओं की मौजूदगी में वहीं धरना-प्रदर्शन करते रहे. पुलिस ने वाटर कैनन का इस्तेमाल भी किया. बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा किए गए प्रदर्शन के कई वीडियो सामने आए हैं. 

इस दौरान भाजपा के राज्यसभा सांसद किरोड़ी मीणा ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए. इस दौरान मीणा ने कहा कि बीजेपी, कांग्रेस पार्टी के नेता और मंत्री शांति धारीवाल के भ्रष्ट आचरण और राज्य में खानों और जल जीवन मिशन से जुड़े घोटालों का पर्दाफाश करेगी. इस दौरान मीणा ने ये भी दावा किया कि सूचना और प्रौद्योगिकी विभाग में 5,000 करोड़ रुपये का घोटाला हुआ था, लेकिन जब भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने जांच की अनुमति मांगी तो मुख्यमंत्री ने इनकार कर दिया. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, राज्यसभा सदस्य किरोड़ी मीणा समेत अन्य नेताओं ने पुलिस बैरिकेडिंग के ख़िलाफ़ सांकेतिक धरना दिया. 

नेताओं ने सभा को किया संबोधित

प्रदर्शन के दौरान बीजेपी के अलग-अलग नेताओं ने सभा को संबोधित किया. नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र सिंह राठौड़ ने कहा कि ये जंग आज आपके सचिवालय का दरवाजा खटखटा रही है. ये तो ट्रेलर है अभी पूरी फ़िल्म बाक़ी है. उन्होंने ये भी कहा कि ईडी के भूत ने कांग्रेस की नींद हराम कर दी है. वहीं जनसभा को संबोधित करते हुए प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह ने कहा कि तीन साल में 22 फ़ीसदी करप्शन बढ़ा है. हर क्षेत्र में ट्रान्सफ़र-पोस्टिंग में भ्रष्टाचार हो रहा है. इसके साथ ही गहलोत सरकार पर आरोप लगाते हुए बीजेपी सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि बीजेपी खान और जल जीवन मिशन घोटाले का खुलासा करेगी. 

प्रधानमंत्री ने कुछ दिनों पहले की थी रैली

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 1 जून को अजमेर में जनसभा को संबोधित करते हुए औपचारिक रूप से राजस्थान विधानसभा चुनाव प्रचार का आगाज कर दिया था. अपनी सरकार के 9 वर्ष पूरे होने पर उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया था. पीएम मोदी कायड़ विश्राम स्थली में आयोजित जनसभा को संबोधित करने से पहले अजमेर से क़रीब 15 किलोमीटर दूर पुष्कर पहुंचे थे और यहां प्रसिद्ध ब्रह्मा मंदिर में भी पूजा अर्चना की थी. इस रैली में पीएम मोदी ने कांग्रेस और उसके नेताओं को जमकर घेरा था. उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं को जमकर मेहनत और प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनाने का मिशन भी दिया.

साल के अंत में होने हैं विधानसभा चुनाव

बता दें कि राजस्थान में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने हैं. केंद्र सरकार के 9 साल पूरे होने पर मोदी ने अपने जो काम गिनाए, उसे 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारी के तौर पर भी देखा जा रहा है. जनसंपर्क अभियान के जरिए भाजपा केंद्र के कामों को ही लोगों तक लेकर जाएगी. चुनाव में साल भर से भी कम समय बचा है, इसलिए भाजपा ने पूरे देश में लोकसभा चुनाव के लिए अभी से कार्यकर्ताओं को एक्टिव कर दिया है.

फ़िलहाल कांग्रेस सत्ता पर काबिज है लेकिन बीजेपी भी पूरा जोर लगा रही है. विधानसभा के साथ-साथ बीजेपी की निगाह लोकसभा चुनावों पर भी है. 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को राजस्थान की 25 में से 24 सीटों पर जीत मिली थी. 2018 में सरकार बनाने वाली कांग्रेस यहां एक भी सीट नहीं जीत पाई थी. ऐसे में बीजेपी लोकसभा के मामले में अपने इस मजबूत क़िले को और मजबूत करना चाह रही है. 

Harish Sahu छत्तीसगढ़ का निवासी हूँ. फ़िलहाल जामिया मिल्लिया इस्लामिया से पत्रकारिता की पढ़ाई कर रहा हूँ. लिखने की कोशिश में लगा हुआ हूँ.