Rajasthan News: भरतपुर की पुलिस चौकी में शॉर्ट सर्किट से लगी भीषण आग, जब्त वाहन और लाखों का सामान जलकर खाक

Rajasthan News: राजस्थान के भरतपुर जिले के नदबई क्षेत्र में गुरुवार तड़के डहरा मोड़ स्थित पुलिस चौकी में भीषण आग

April 11, 2025 - 10:50
 0
Rajasthan News: भरतपुर की पुलिस चौकी में शॉर्ट सर्किट से लगी भीषण आग, जब्त वाहन और लाखों का सामान जलकर खाक

Rajasthan News: राजस्थान के भरतपुर जिले के नदबई क्षेत्र में गुरुवार तड़के डहरा मोड़ स्थित पुलिस चौकी में भीषण आग लग गई। प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। इस दुर्घटना में चौकी परिसर में खड़े कई जब्त वाहन और अन्य सामान जलकर पूरी तरह नष्ट हो गया।

अलसुबह लगी आग

चौकी प्रभारी एदल सिंह ने बताया कि सुबह करीब साढ़े तीन बजे अचानक तेज हवाओं के चलते बिजली के तारों में शॉर्ट सर्किट हुआ, जिससे निकली चिंगारी ने आग पकड़ ली। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और चौकी के भीतर खड़े जब्त वाहनों को अपनी चपेट में ले लिया।

इनमें एक टैंकर, तीन कारें, एक टेंपो और कई मोटरसाइकिलें शामिल थीं। आग फैलने से पहले पुलिसकर्मियों ने मुस्तैदी दिखाते हुए कमरे में रखे महत्वपूर्ण सरकारी दस्तावेजों और रिकॉर्ड को सुरक्षित निकाल लिया।

दमकल की मदद से काबू पाई गई आग

पुलिसकर्मियों ने शुरुआती प्रयासों में खुद आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन असफल होने पर तुरंत नगर पालिका नदबई और उच्चैन से दमकल विभाग को सूचना दी गई। फायर ब्रिगेड की टीमों ने करीब सुबह 7 बजे तक आग पर काबू पाया। हालांकि तब तक लाखों रुपये का सामान जल चुका था।

पढ़ें ये खबरें

News Desk Lokdoot thelokdoot.com Contact Us..For Any Query.